Vijayadashami 2021 : विजयदशमी पर लाइनपार की रामलीला में झांकियों को लेकर स्थिति साफ नहीं
Vijayadashami 2021 हर साल निकलने वाली करीब 25 से 26 झांकियों को निकालने में जिला व पुलिस प्रशासन अनुमति देने को तैयार नहीं है जबकि सालों पुरानी परंपर ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। लाइनपार की रामलीला में झांकियों को लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई है। हर साल निकलने वाली करीब 25 से 26 झांकियों को निकालने में जिला व पुलिस प्रशासन अनुमति देने को तैयार नहीं है जबकि सालों पुरानी परंपरा को बनाए रखने को लेकर श्री रामलीला मैनेजिंग कमेटी दुहाई दे रही है।
लाइनपार के रामलीला मैदान में एडीएम सिटी आलोक वर्मा व एसपी सिटी अमित आनंद के साथ बैठक हुई। जिसमें अभी तय नहीं हो पाया कि झांकियाें की संख्या कितनी रहेगी। जिला व पुलिस प्रशासन मुख्य झांकियों में श्री राम व रावण की झांकियों को ही निकालने की बात पर अडिग है। कोरोना के कारण पिछले साल भी चार झांकियां निकाली गई थीं। लेकिन, सवाल है कि झांकियां रामलीला मैदान के अंदर निकाली जाती हैं, जहां केवल श्रीराम और रावण के सजीव मंचन की झांकी होती है और इसके अलावा मूर्ति वाली झांकियां होती हैं, जिनके बीच फासला भी कई मीटर का होता है। भीड़ भी रामलीला मैदान के बाहर होती है। यह मूर्ति वाली झाकियां जिला एटा से आती हैं। अभी स्थिति स्पष्ट न होने के कारण एटा के कारोबारी को आर्डर तक नहीं दिया है जबकि शुक्रवार को दशहरा पर्व है। झांकियों को लेकर फाइनल मुहर न लगने से अब जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी की ओर निगाहें हैं। समिति इन दोनों अफसरों से संपर्क में जुटी हुई है। रामलीला मैनेजिंग कमेटी के प्रबंधक राजीव बंसल ने बताया कि झांकियों को लेकर अभी फाइनल नहीं हुआ है। झांकियों को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी से भी वार्ता की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।