Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प‍िता ने बेटी के साथ दुष्‍कर्म की कराई र‍िपोर्ट, कोतवाली पहुंच बोली बेटी-मैं पत‍ि के साथ हूं, कुछ गलत नहीं हुआ है

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 05:30 PM (IST)

    Daughter Love Affair Misdeed Report युवती के पिता की तहरीर पर डिडौली पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला युवती ने पिता के खिलाफ दी तहरीर।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Daughter Love Affair Misdeed Report : युवती के पिता की तहरीर पर डिडौली पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि बेटी अपने पति को लेकर कोतवाली पहुंच गई। बोली-साहब मेरे पिता तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मैं बालिग हूं तथा अपने पति के साथ ही रहूंगी। मेरे साथ किसी ने दुष्कर्म नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर तीन परिवार किराए के मकान में रहते हैं। तीनों परिवार हाईवे पर स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। जिला सम्भल के थाना बनियाठेर के गांव सराय सिकंदर निवासी युवक मोनू का प्रेम प्रसंग पास में ही रहने वाली रिश्तेदार युवती से चल रहा था। दोनों ने शादी कर ली तथा अलग रहने लगे। वहीं उसके पिता ने डिडौली कोतवाली में तहरीर देकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। आरोप था कि मोनू ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। जबकि उसके मौसेरे भाइयों विशाल व अमर ने वीडियो बनाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर युवती अपने पति यानि मोनू के साथ कोतवाली पहुंच गई। उसने अपने पिता के खिलाफ तहरीर दे दी। युवती का कहना है कि वह बालिग है तथा उसने अपनी मर्जी से मोनू के साथ शादी की है। दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं। कहा कि उसके पिता तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पिता के खिलाफ तहरीर देकर नवविवाहिता भी वापस चली गई। एसओ रमेश सहरावत ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।