Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे के भाई और दोस्तों ने शादी में लड़कियों पर उड़ाए रुपये, समारोह में मच गया हंगामा

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 03:49 PM (IST)

    Commotion in Marriage दूल्हे की सलामी के दौरान हुए झगड़े के मामले में दूल्हे के पिता को पुलिस ने हवालात में डाल दिया था। संभ्रांत लोगों के द्वारा पंचा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूल्हे पक्ष के लोगों ने तीन दिन का समय मांगा है।

    मुरादाबाद, संवाद सूत्र। Commotion in Marriage : रामपुर में दूल्हे की सलामी के दौरान हुए झगड़े के मामले में दूल्हे के पिता को पुलिस ने हवालात में डाल दिया था। इस मामले में संभ्रांत लोगों के द्वारा पंचायत कराई गई, लेकिन कोई नतीजा नही निकला। दूल्हे पक्ष के लोगों ने तीन दिन का समय मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला नौगजा निवासी किसान ने अपनी बेटी का रिश्ता थाना अजीमनगर के गांव दौंकपुरी टांडा में तय किया था। सोमवार को बारात आने पर दुल्हन पक्ष की ओर से बारातियों की खूब खातिरदारी की गई थी। निकाह की रस्में भी पूर्ण कर ली गई थीं। बताते हैं कि दहेज में बुलेरो कार के आठ लाख रुपये भी दूल्हे के पिता, भाइयों को दे दिए थे। दुल्हन की रुखसती से पहले दूल्हे की सलामी की जा रही थी कि अचानक दूल्हे के भाई और दोस्त लड़कियों पर रुपये उड़ाने लगे। लड़की पक्ष की ओर से इसका विरोध किया गया तो दूल्हे के स्वजन बिगड़ गए और गाली-गलौज की। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। दूल्हे पक्ष की ओर से चाकू से किए गए प्रहार से दुल्हन का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। दूल्हे के स्वजनों की ओर से मैरिज हाल के बाहर फायरिंग की गई थी। बाराती दुल्हन को छोड़कर फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया था और पूरी रात दूल्हे के पिता को हवालात की हवा खानी पड़ी। मंगलवार को संभ्रांत लोगो की पंचायत का दौर शुरू हो गया, कई घंटे तक चली पंचायत में कोई नतीजा नही निकला। पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नही की गई। कार्यवाहक कोतवाल हरेन्द्र सिंह ने बताया कि लड़के के पिता को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। समझाैता न होने पर कार्रवाई की जाएगी।