Moradabad News: मछली पकड़ रहे लोगों को भगाते समय नाले में डूबा सिपाही, एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र में मछली पकड़ रहे ग्रामीणों को भगाते समय सिपाही मोनू कुमार नाले में गिर गए। गाजियाबाद के रहने वाले मोनू 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे और डिलारी थाने में तैनात थे। रात में ड्यूटी के दौरान उन्हें मछली पकड़ने की सूचना मिली। जाल जब्त करने की कोशिश में उनका पैर फिसला और वे नाले में डूब गए।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। डिलारी क्षेत्र के गांव बडेरा के किनारे रामगंगा से निकल रहे नाले में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे मछली पकड़ रहे ग्रामीणों को भगाते समय सिपाही मोनू कुमार निवासी गाजियाबाद लोनी नाले में गिरकर डूब गए। जानकारी पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिपाही की तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद के लोनी निवासी मोनू कुमार यूपी पुलिस में वर्ष 2018 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती डिलारी थाने में चल रही है। सोमवार की रात वह रात्रि ड्यूटी पर थे।
पानी में तलाश करती टीम।
मछली पकड़ने वालों की मिली थी जानकारी
मंगलवार तड़के उन्हें जानकारी मिली कि गांव बडेरा के पास से गुजर रहे नाले में कुछ लोग मछली पकड़ रहे हैं। वह अपने साथी सिपाही के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मछली पकड़ रहे लोगों को भगाना शुरू कर दिया। नाले में पड़े मछली पकड़ने वाले जाल को जब्त करने का प्रयास किया तो उनका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गए।
साथी पुलिसवालों और गांव वालों ने किया बचाने का प्रयास, तेज बहाव में बहे
साथी पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में गायब हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। सिपाही की नाले में तलाश जारी है।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम सिपाही की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Badaun Accident: खंभे से टकराई कार, हादसे में तीन दोस्तों की मौत; जन्मदिन मनाकर लौटते समय हादसा
ये भी पढ़ेंः Sultanpur News: शादी कराने वाले बिचौलिए ने किया धोखा, ससुर से ठगे 40 हजार रुपये; फिर बहू को किया अगवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।