Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर पहुंचीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका वाड्रा, ब‍िलासपुर में कार्यक्रम में होंगी शाम‍िल

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 03:43 PM (IST)

    Priyanka Gandhi in Rampur कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा गुरुवार को रामपुर पहुंच गईं। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक संजय कपूर ने बताया कि बिलासपुर के डिबडिबा गांव में एक कार्यक्रम में शाम‍िल होंगी।

    Hero Image
    पुलिस और प्रशासन चौकन्ना हो गया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा गुरुवार को रामपुर पहुुंचींं। वह बिलासपुर के डिबडिबा गांव मेंं किसान नवरीत सिंह के भोज कार्यक्रम में शामिल होनेे पहुंचीं हैं।  इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्‍वागत क‍िया। राष्ट्रीय महासचिव के साथ क‍िसान नेता राकेश ट‍िकैत के बेटे गौरव ट‍िकैत भी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपर के क‍िसान नवरीत की गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान मौत हो गई थी। प्रियंका वाड्रा के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गया है। कांग्रेस नेताओं से प्रशासन संपर्क कर जानकारी लेता रहा।  जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि अभी तक उन्हे कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली है। लेकिन, जानकारी में आया है कि उनके आने का कार्यक्रम है।

    स्‍वागत के ल‍िए खड़े रहें कांग्रेस कार्यकर्ता 

    मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिले की सीमा पर स्वागत के लिए खड़े रहे। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, कांग्रेस नेता  बबलू खां, मामून शाह खां, बाबर खां, धर्मेंद्र गुप्ता आदि उनके आने की राह देखते रहे। काफ‍िला द‍िखाई देते ही कांग्रेसी स्‍वागत के ल‍िए दौड़ पड़े।   

    सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त

    मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। मुरादाबाद की सीमा से लेकर रामपुर की सीमा तक पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि रास्ते में दोनों नेताओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। हालांक‍ि मुरादाबाद में कोई कार्यक्रम नहीं है। फिर भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें  

    Priyanka Vadra in Rampur : कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने खुद साफ क‍िया कार का शीशा, वीडियो वायरल

    टेंपो चालक प्रेमी भाग न जाए इसल‍िए पर‍िचालक बन गई प्रेम‍िका, पीछा छुड़ाने के ल‍िए जेल जाने को भी तैयार युवक

    Corona vaccination in Moradabad : आज 18 अस्पतालों में 39 टीमें लगाएंगी कोरोना का टीका, अधिकारी हर घंटे पूछेंगे हाल

    Moradabad Today Horoscope : जान‍िए आज का राश‍िफल, इन राश‍ि के लोगों को संतान से म‍िलेगा शुभ समाचार