Corona vaccination in Moradabad : जिले के 18 अस्पतालों में 39 टीमों ने सुबह 11 बजे तक 300 कर्मियों को लगाया टीका
Corona vaccination in Moradabad कोरोना से बचाव का टीका आज 4875 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया जा रहा है। चार फरवरी को 39 टीमों को लाभार्थियों की सूची दे दी गई है। इस बार सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण नहीं किया जा रहा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। गुरुवार को जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सुबह नौ बजे से शुरू हो गया। सरकारी और निजी 18 अस्पतालों में सुबह से ही टीका लगवाने को लेकर कर्मचारियों में उल्लास नजर आया। सुबह नौ बजे से ही टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी पहुंचने शुरू हो गए थे। एक-एक, दो-दो कर्मचारी अपनी डयूटी पर दूसरे कर्मियों को टीका लगाकर केंद्र पर पहुंच रहे थे। सुबह 11 बजे तक तकरीबन 300 कर्मियों को टीका लगाया जा चुका था। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा, जिला सर्विलांस अधिकारी ने सुबह 10 बजे तक सभी केंद्रों की रिपोर्ट ली। इसके बाद ये सभी अधिकारी टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण के लिए निकल गए।
जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल, केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय समेत अन्य अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही ग्रुप पर भी सभी अस्पतालाें को निर्देश दिए जाते रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करना है। इसके लिए सभी टीमों को निर्देश दिया जा चुका है। कहीं किसी तरह की दिक्कत होती है तो नोडल अधिकारी समेत हम सभी लोग उस सेंटर पर पहुंचेंगे।
रेलवे अस्पताल में सीएमएस डाॅ. जगदीश चंद्रा को लगा पहला टीका
रेलवे अस्पताल में भी कोरोना से बचाव का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। केंद्र पर शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीना ने फीता काटकर किया। इसके बाद सीएमएस डॉ. जगदीश चंद्रा को पहला टीका लगाया गया है। रेलवे अस्पताल में गुरुवार को 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है।
कहां कितने कर्मचारियों को लगेगा टीका
जिला पुरुष अस्पताल में 250, जिला महिला अस्पताल में 250, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाउनहाल में 125, सेंट्रल पुलिस अस्पताल में 125, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझोला में 125, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकीरपुरा में 125, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीतलबस्ती में 125, विवेकानंद अस्पताल में 125, कॉसमॉस अस्पताल में 250, ब्राइट स्टार अस्पताल में 250, सिद्ध अस्पताल में 250, साईं अस्पताल में 250, कोठीवाल डेंटी कालेज में 250, एपेक्स अस्पताल में 250, क्रेस्ट अस्पताल 125, रेलवे अस्पताल में 125, आशीर्वाद नर्सिंग होम में 125, टीएमयू में 1625 कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।