Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नौकरी म‍िलते ही गुरुजी ने तोड़ द‍िया शादी का र‍िश्‍ता, कहा-50 लाख रुपये लेंगे, एसएसपी ने द‍िए कार्रवाई के आदेश

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 04:50 PM (IST)

    शिक्षक की नौकरी मिलते ही गुरुजी ने अपना रंग बदल द‍िया। बेरोजगार के रूप में सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले गुरुजी नौकरी हाथ लगते ही पलट गए। दहेज के बहाने गुरुजी ने युवती से नाता तोड़ लिया।

    Hero Image
    फेरे लेने से पहले ही गुरुजी ने बढ़ा दी दहेज की रकम

    मुरादाबाद, जेएनएन। शिक्षक की नौकरी मिलते ही गुरुजी ने अपना रंग बदल द‍िया। बेरोजगार के रूप में सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले गुरुजी नौकरी हाथ लगते ही पलट गए। दहेज के बहाने गुरुजी ने उस युवती से नाता तोड़ लिया, जो उनके साथ सात फेरे लेने का ख्वाब देख रही थी। बेटी के ऊपर अचानक गिरे विपत्ति के पहाड़ से हताश पिता ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने आरोपित गुरुजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांठ थाना क्षेत्र में पैगंबरपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 17 अगस्त 2020 को उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता भगतपुर थाना क्षेत्र में कुकरझुंडी गांव के रहने वाले युवक के साथ तय किया था। रिश्ता तय होते ही उन्होंने दहेज के रूप में ढाई लाख रुपये वर पक्ष को दिए थे। शादी की तिथि 21 अप्रैल 2021 तय की गई। इस बीच युवक की नियुक्ति सरकारी शिक्षक के पद पर हो गई। नौकरी मिलते ही गुरुजी व उनके घर वालों का नीयत बदल गई। दहेज के लालची गुरुजी ने रिश्ता करने के एवज में 50 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। भारी भरकम धनराशि राजेंद्र सिंह के बूते के बाहर हो गई। दहेज में मोटी रकम देने में उन्होंने असमर्थता जताई। तब युवक और उसके परिवार वालों ने शादी करने से इन्कार कर दिया। पीड़ित की गुहार पर एसएसपी ने आरोपित गुरुजी व उनके घर वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दे दिया।

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    Haridwar Kumbh Mela 2021 : प्रतीक्षालय का कलर बताएगा कहां जाने वाले हैं श्रद्धालु, शाही स्‍नान को लेकर रेलवे ने शुरू की तैयारियां

    Chief Minister Panchayat Incentive Award : बेहतर कार्य पर मुरादाबाद की पांच ग्राम पंचायतों को मिला पुरस्कार, पंचायती राज मंत्री का गांव भी शाम‍िल

    कोविड-19 के कारण लंदन में फंसे मुरादाबाद के न‍िर्यातक की संपत्ति हड़पने का प्रयास, मैनेजर गिरफ्तार

    मुरादाबाद में घर के झगड़े में देवर ने खोया आपा, जलती लकड़ी से भाभी के स‍िर पर क‍िए वार, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने भेजा जेल

    comedy show banner
    comedy show banner