Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021 : प्रतीक्षालय का कलर बताएगा कहां जाने वाले हैं श्रद्धालु, शाही स्‍नान को लेकर रेलवे ने शुरू की तैयारियां

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 01:45 PM (IST)

    Moradabad Railway Division Waiting Room Haridwar Kumbh Mela Royal Bath Preparations उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले की विधिवत घोषणा कर दी है। 12 व 14 अप्रैल को प्रमुख शाही स्नान है। इसमें यात्र‍ियों की भीड़ रहेगी इसे देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रंग का प्रतीक्षालय तैयार क‍िया है।

    Hero Image
    रेलवे ने चार कलर का प्रतीक्षालय तैयार किया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Railway Division Waiting Room Haridwar Kumbh Mela Royal Bath Preparations : रेलवे हरिद्वार कुंभ से लौटने के बाद श्रद्धालुओं की पहचान कलर (रंग)  से करेगा और ऐसे यात्र‍ियों की ट्रेन आने से पहले उन्‍हें सूचना देकर प्लेटफार्म पर पहुंचने की अपील करेगा। इससे यात्र‍ियों को सहूल‍ियत म‍िलेगी और प्‍लेटफार्म पर अफरातफरी भी नहीं मचेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले की विधिवत घोषणा कर दी है। 12 व 14 अप्रैल को प्रमुख शाही स्नान है। कुंभ मेला 30 अप्रैल तक चलेगा। प्रदेश सरकार ने शाही स्नान में आने वाले  श्रद्धालुओं के लिए कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी की है। रेलवे का मानना है क‍ि शाही स्‍‍‍‍‍‍नान के ल‍िए देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु ट्रेनों द्वारा हरिद्वार आएंगे और वापस भी ट्रेन से लौटेंगे। स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ से अफरातफरी न मचे, इसके लिए कलर का सहारा लिया जा रहा  है। इससेे रेलवे प्रशासन और श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी। रेलवे ने चार कलर का प्रतीक्षालय तैयार किया है। इसमेंं अम्बाला, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर की ओर जाने वाले श्रद्धालु विश्राम करेंगे। ग्रीन कलर के प्रतीक्षालय में सहारनपुर, मेरठ, दिल्ली व दक्षिण की ओर जाने वाले श्रद्धालु विश्राम करेंगे। येलो कलर के प्रतीक्षालय में लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी व पूर्वी दिशा की ओर जाने वाले श्रद्धालु विश्राम करेंगे। ब्लैक कलर के प्रतीक्षालय में देहरादून, ऋषिकेश, योगनगरी जाने वाले श्रद्धालु विश्राम करेंगे। जिससे रेलवे प्रशासन को यह पता चल जाएगा कि किस ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या क्या है। जिस ओर के ल‍िए ट्रेन आने वाली होगी, वहां के प्रतीक्षालय के यात्रियों को सूचना देकर संबंधित प्लेटफार्म पर जाने के ल‍िए कहा जाएगा। इससे प्लेटफार्म पर अफरातफरी नहीं मचेगी और श्रद्धालु ट्रेन में आसानी से सवार हो सकेंगे। यह जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी। बता दें क‍ि हरिद्वार कुंभ मेले में आने और जाने वाले भक्‍तों को रेलवे की ओर से लगातार नई-नई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। 

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    Chief Minister Panchayat Incentive Award : बेहतर कार्य पर मुरादाबाद की पांच ग्राम पंचायतों को मिला पुरस्कार, पंचायती राज मंत्री का गांव भी शाम‍िल

    Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद चलेंगी, यहां देखें सूची

    एक घंटे में चार बार शौचालय गया कैदी, हर बार हाथ पर मला साबुन, कलाई च‍िकनी हुई तो हथकड़ी न‍िकाल हो गया फरार

    मुरादाबाद में घर के झगड़े में देवर ने खोया आपा, जलती लकड़ी से भाभी के स‍िर पर क‍िए वार, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने भेजा जेल

    पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुनवाई, आजम खां और अब्‍दुल्‍ला के बचाव में ग‍िनाए फ‍िल्‍मों के नाम

    comedy show banner
    comedy show banner