Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में घर के झगड़े में देवर ने खोया आपा, जलती लकड़ी से भाभी के स‍िर पर क‍िए वार, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने भेजा जेल

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 11:36 AM (IST)

    Moradabad Kanth Attack Death Accused Arrest शबे बरात के दिन प्राण घातक हमले में घायल एक महिला ने उपचार के दौरान महानगर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पति की तहरीर पर डिलारी पुलिस ने हत्यारोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    शबे बरात के दिन चूल्हे से जलती लकड़ी निकालकर सिर पर किया था वार।

    मुरादाबाद, जेएनएन। शबे बरात के दिन प्राण घातक हमले में घायल एक महिला ने उपचार के दौरान महानगर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पति की तहरीर पर डिलारी पुलिस ने हत्यारोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांठ थाना क्षेत्र में गुलड़िया माफी की रहने वाली हसीन जहां व उसकी सास अख्तरी के बीच शबेबरात की शाम सात बजे किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। पति महफूज के मुताबिक कहासुनी के दौरान ही उसका छोटा भाई निक्की उर्फ मुस्तफा घर पहुंचा। मां व भाभी के बीच झगड़ा देख युवक अचानक भड़क गया। उसने चूल्हे में जल रही लकड़ी से भाभी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे महिला को गंभीर चोटें आईं। पति ने हसीन जहां को तत्काल डिलारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां महिला की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। उपचार हेतु महिला को कांठ रोड स्थित कासमास अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को सुबह हसीन जहां सांसों की डोर टूट गई। सिविल लाइंस पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। महिला की मौत से उसके आठ वर्षीय बड़े पुत्र सरफराज, मतलूब व सोनू का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका के पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सतराज सिंह ने बताया कि हत्यारोपित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें :-

    Indian Railways : रेल यात्र‍ियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद चलेंगी, यहां देखें सूची

    एक घंटे में चार बार शौचालय गया कैदी, हर बार हाथ पर मला साबुन, कलाई च‍िकनी हुई तो हथकड़ी न‍िकाल हो गया फरार

    Moradabad Today Horoscope : धनु राश‍ि के लोगों को प्रत्येक क्षेत्र में म‍िलेगी निराशा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

    कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- बंगाल में कांग्रेस का लेफ्ट से गठबंधन बेमेल, चक्रव्यूह में फंसी ममता का दें साथ

    मुरादाबाद के नवाबपुरा में कोरोना का नाम सुनते ही सहम जाते हैं लोग, एक ही पर‍िवार के तीन लोगों की हुई थी मौत