Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर शहर व‍िधायक डाॅ. तजीन फात्मा ने उठाए सवाल, कहा-आजम खां को साज‍िशन अस्‍पताल से क‍िया ड‍िस्‍चार्ज

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 12:07 PM (IST)

    रामपुर की शहर विधायक डा. तजीन फात्मा ने कहा कि सांसद आजम खां की हालत बहुत नाजुक है। पहले भी वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए थे लेकिन मेदांता अस्पताल से जेल भेज दिया गया था। जेल पहुंचकर उनकी हालत और बिगड़ गई।

    Hero Image
    यह राजनीति का एक घिनौना स्वरूप है और यकीनन यह सियासी रंजिश है।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर की शहर विधायक डा. तजीन फात्मा ने कहा कि सांसद आजम खां की हालत बहुत नाजुक है। पहले भी वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए थे, लेकिन मेदांता अस्पताल से जेल भेज दिया गया था। जेल पहुंचकर उनकी हालत और बिगड़ गई। उन्होंने कहा क‍ि वह तो यह मानती हैं कि इसमें कोई षड्यंत्र है। यह राजनीति का एक घिनौना स्वरूप है और यकीनन यह सियासी रंजिश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां की पत्नी ने मीडिया से कहा कि वह पिछले 17 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं और साथ में उनका पुत्र अब्दुल्ला आज़म भी जेल में है। आजम खां और अब्दुल्ला सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिस पर इलाज के लिए नौ मई को मेदांता अस्पताल लखनऊ भेज दिया गया था, जहां पर सेहत में कई बार उतार चढ़ाव आया। लेकिन, 13 जुलाई को अचानक परिवार को बिना सूचना दिए मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताते हुए वापस सीतापुर जेल भेज दिया था। तब भी हमने कहा था कि पूरी तरह स्वस्थ हुए बगैर ही उन्हें सीतापुर जेल भेज दिया गया। 19 जुलाई को फिर सीतापुर जेल में ही आजम खां की तबीयत बिगड़ी, जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने और सांस में दिक्कत होने पर डॉक्टर्स ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जिस पर आजम खां को वापस मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पता नहीं कौन से ऐसे हालात थे कि मेदांता अस्पताल ने उन्हें स्वस्थ बता कर डिस्चार्ज कर दिया था और मेदांता के डायरेक्टर को बुलिटिन जारी कर कहना पड़ा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। जबकि मेदांता से डिस्चार्ज होते वक्त की वीडियो को हमने देखा तो उसमें आजम खां को व्हीलचेयर से ले जाया जा रहा था। वह बेहद कमजोर थे और हाथ पैरों में कमजोरी की वजह से उनसे ठीक से एंबुलेंस में चढ़ा भी नहीं जा रहा था, उनको सहारा देकर चढ़ाया गया था।

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    Scholarship Scam : छात्रों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर छात्रवृत्ति डकारने वाले गिरोह का भंडाफोड़

    कुत्‍ते की वफादारी : दोस्त लैब्रा की जान बचाने के ल‍िए खून देने अस्पताल पहुंचा गोल्डन रिटीवर

    Rampur Nawab Family : नवाब खानदान की कारों की कीमत चार करोड़, नवाब साहब के साथ चलता था इम्पोर्टेड कारों का काफ‍िला