Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur Nawab Family : नवाब खानदान की कारों की कीमत चार करोड़, नवाब साहब के साथ चलता था इम्पोर्टेड कारों का काफ‍िला

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jul 2021 01:16 PM (IST)

    आजादी से पहले रामपुर में नवाबों का राज था। उनका अपना रेलवे स्टेशन और अपनी स्पेशल ट्रेन थी। नवाब साहब सड़क का सफर करते तो आगे पीछे इम्पोर्टेड कारों का काफिला चलता था। नवाबी दौर खत्म होने के बाद रामपुर में भी लोकतांत्रिक व्यवस्था शुरू हो गई।

    Hero Image
    अदालत ने इन कारों की कीमत आधी मानी है।

    मुरादाबाद [मुस्लेमीन] । आजादी से पहले रामपुर में नवाबों का राज था। उनका अपना रेलवे स्टेशन और अपनी स्पेशल ट्रेन थी। नवाब साहब सड़क का सफर करते तो आगे पीछे इम्पोर्टेड कारों का काफिला चलता था। नवाबी दौर खत्म होने के बाद रामपुर में भी लोकतांत्रिक व्यवस्था शुरू हो गई। नवाब खानदान में बंटवारे को लेकर भी मुकदमेबाजी शुरू हो गई। अदालती स्टे के कारण संपत्ति जहां की तहां पड़ी रहीं। इम्पोर्टेड कारें कोठी खास बाग में खड़े-खड़े कबाड़ बन गईं। लेकिन, इनकी कीमत करीब चार करोड़ आंकी गई है। हालांकि अदालत ने इन कारों की कीमत आधी मानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाब खानदान की 2600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इसे लेकर 49 साल से मुकदमेबाजी चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब इस संपत्ति का बंटवारा किया जा रहा है। बंटवारे की जिम्मेदारी जिला जज को सौंपी गई है। जिला जज ने संपत्ति के सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर बनाए। एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना, सौरभ सक्सेना और मुजम्मिल हुसैन ने संपत्ति के सर्वे के बाद मूल्यांकन रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी। सर्वे के दौरान नवाबों की इम्पोर्टेड कारें भी जर्जर हालत में मिलीं। नवाब खानदान की कुल 16 कारें हैं। इन कारों में तीन बुलक कार, तीन प्ले माउथ कारें, दो आस्ट्रिन कार, दो फिएट, एक अंबेस्डर कार, एक जीप बिल्लीस शामिल हैं। इनमें 1939 से लेकर 1966 मॉडल तक की कारें शामिल हैं। ये कारें पुरानी होने के कारण भले ही कबाड़ बन चुकी हैं, लेकिन मूल्यांकन रिपोर्ट में इनकी कीमत बहुत आंकी गई है। एक प्ले माउथ कार की कीमत ही 49 लाख बताई गई हैै, जबकि 1965 माडल की अंबेसडर कार की कीमत 70 हजार रुपये आंकी गई है। 1956 माडल की फिएट की कीमत भी 33 लाख 50 हजार बताई गई है। इस तरह एडवोकेट कमिश्नर ने मूल्यांकन रिपोर्ट में सभी 16 कारों की कीमत तीन करोड़ 98 लाख 50 हजार दर्शाई गई है। लेकिन, अदालत ने विभाजन योजना में इनकी कीमत आधी करते हुए एक करोड़ 99 लाख 25 हजार मानी है। इसी के हिसाब से हिस्सा बंटवारा किया है। 11 पक्षकारों कि वकालत कर रहे पूर्व जला शासकीय अधिवक्ता हर्ष गुप्ता के मुताबिक इन कारों की कीमत में सबसे बड़ा हिस्सा 17 लाख 91 हजार है, जो अख्तर लका बेगम, ब्रिजीश लका बेगम, नाहीद लका बेगम और कमर लका बेगम को दिया गया है। इसमें पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के हिस्स में 15 लाख 76 हजार रुपये आ रहे हैं।

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    UP accident : सम्‍भल में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर बरात‍ियों से भरी बस में डग्‍गामार बस ने मारी टक्‍कर, सात की मौत, 10 घायल

    अभिनेता सोनू सूद की पहल के बाद मुरादाबाद के ह‍ितेश की मदद के ल‍िए आगे आ रहे लोग

    Moradabad Weather : गढ़वाल और कुमायूं मंडल में भारी वर्षा के आसार, पश्चिमी यूपी में अलर्ट