Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Coronavirus News : कटघर के एक परिवार के पांच लोगों समेत 67 म‍िले कोरोना संक्रमित

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 07:20 AM (IST)

    67 corona infected found in Moradabad ज‍िले में लगातार कोरोना संक्रम‍ितों की संख्‍या बढ़ रही है। इससे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की भी परेशानी बढ़ती जा रही है। कटघर क्षेत्र के एक परिवार के पांच लोगों समेत 53 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

    Hero Image
    नोएडा लैब में तीन दिन की जांच रिपोर्ट एक साथ भेजी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। महानगर के कटघर क्षेत्र के एक परिवार के पांच लोगों समेत 67 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बस द्वारा दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचे तीन यात्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार शाम को नोएडा लैब ने 30 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक 25 सौ नमूने की जांच रिपोर्ट भेजी है। तीन दिन के नमूने में 67 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटघर क्षेत्र के एक परिवार के नौ वर्षीय बच्ची से लेकर 60 वर्ष की बुजुर्ग तक पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैैं। इसके अलावा रोडवेज बस से तीन व्यक्ति दिल्ली से मुरादाबाद एक अप्रैल को पहुंचे थे। तीनों का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया था। जांच में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा दीनदयाल नगर में पति पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। पीएनबी कर्मचारी, गंज बाजार, कांठ, मझोला समेत अन्य क्षेत्र में रहने वाले भी संक्रमित मिले हैं। एक साथ 53 लोगों की कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य अधिकारियों में खलबली मच गई। संक्रमित व्यक्तियों से फोन पर संपर्क करना शुरू कर दिया है। काफी संक्रमित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन करा द‍िया गया है। कुछ को जिला महिला अस्पताल के एल टू अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, एक कलक्ट्रेट कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सैनिटाइजेशन कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि शनिवार को तीन दिन की 25 सौ नमूने की जांच रिपोर्ट आयी है। जिसमें 53 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में लगातार जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। शनिवार को 1704 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

    बरतें सावधानी

    काेरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने और 45 से अधिक उम्र वालों को जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिला एवं जिला महिला अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। टीकाकरण बेहद जरूरी है, इसलिए नि:संकोच टीका लगवाएं। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ने शनिवार को कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। 50 से अधिक कोरोना पाजीटिव केस प्रकाश में आने पर सिटी मजिस्ट्रेट महेन्द्रपाल सिंह ने नगर जनपद वासियों से अपील की है कि वह शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करें। मास्क का प्रयोग करें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। दो गज की दूरी का हर हाल में पालन करें।

    यह भी पढ़ें :-

    अमरोहा के गजरौला में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दारोगा व सिपाही को गोली लगी, दो बदमाश भी घायल

    यूपी पुलिस के हेड कांस्‍टेबल का बड़ा फैसला, प्रधानी के ल‍िए छोड़ दी नौकरी, अब मांग रहे वोट, टीम संग आतंकवादी को कर चुके हैं ढेर

    मुरादाबाद में निर्वाचन कर्मी ही करा रहे फर्जीवाड़ा, एक रुपये मूल्‍य की मतदाता सूचियां जनसेवा केंद्र पर 300 रुपये में बेची गईं

    Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को रसगुल्ले बांटने में फंसे प्रधान पद के दावेदार, रिपोर्ट दर्ज