Mahashivratri 2021 : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बदले रूट से चलेंगे वाहन, आज से लागू हो गया डायवर्जन, यहां पढ़ें किन रास्तों से गुजर सकेंगे वाहन
बाहर से आने वाले वाहनों को नहीं दिया जाएगा शहर के अंदर प्रवेश। कांठ और दिल्ली रोड में दो दिनों तक बड़े वाहनों की रहेगी नो एंट्री। दिल्ली व हरिद्वार से आने वाले वाहनों के अलावा लोकल के बड़े वाहन भी रूट डायवर्ट करके निकाले जा रहे हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर यातायात विभाग ने जाम से बचने और कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर दो दिनों के लिए रूट डायवर्जन का निर्णय का लिया है। मंगलवार की देर रात से जिले में रूट डायवर्जन के प्लान को लागू कर दिया गया। शहर के अंदर से बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली व हरिद्वार से आने वाले वाहनों के अलावा लोकल के बड़े वाहन भी रूट डायवर्ट करके निकाले जा रहे हैं।
हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश शासन ने दिए हैं। यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार रूट डायवर्जन 11 मार्च की दोपहर तक सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। एसपी यातायात अशोक कुमार ने बताया कि नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये है रूट डायवर्जन प्लान
बरेली से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन आंवला से शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई और बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जाएंगे। दिल्ली से आने वाले वाहन भी इसी रूट से होते हुए बरेली जाएंगे, मुरादाबाद से रामपुर जाने वाले भारी वाहन पंडित नगला से कुंदरकी, बिलारी व शाहबाद होते हुए रामपुर आएंगे-जाएंगे, मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन पंडित नगला से कुंदरकी, बिलारी, चन्दौसी, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई से बुलंदशहर होते हुए गुजरेंगे, दिल्ली से रामपुर व बरेली जाने वाले वाहन हापुड़ से डायवर्ट होकर बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, बिलारी, शाहबाद और रामपुर होते हुए बरेली की ओर जाएंगे, मेरठ से मुरादाबाद, रामपुर व बरेली की ओर जाने वाले वाहन गढ़ चौपला से बुलंदशहर के मार्ग से नरौरा, बबराला, बहजोई, चन्दौसी, बिलारी और शाहबाद से रामपुर होते हुए बरेली जाएंगे, मुरादाबाद से बिजनौर और हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, धामपुर होते हुए गुजरेंगे और इसी रूट से वापस आएंगे, अमरोहा से मुरादाबाद, रामपुर और बरेली की ओर जाने वाले वाहन डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी से शाहबाद व रामपुर होते हुए बरेली की ओर जाएंगे, अमरोहा से मुरादाबाद जाने वाले वाहन कैलसा रोड से पाकबड़ा होते हुए फ्लाईओवर के नीचे से डींगरपुर तिराहा से गांगन तिराहा होते हुए शहर के अंदर प्रवेश करेंगे, अमरोहा से रामपुर, बरेली व सम्भल जाने वाले वाहन कैलसा रोड से पाकबड़ा होते हुए फ्लाईओवर के नीचे से डींगरपुर तिराहे से कुंदरकी व बिलारी होते हुए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।