Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अपनी दोनाली बंदूक बेचेंगे सांसद आजम खां, इंग्लैंड की कंपनी ने बनाया था यह हथ‍ियार

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 04:07 PM (IST)

    MP Azam Khan Double-barreled gun sale सीतापुर जेल में बंद सांसद आजम खां अब अपनी दोनाली बंदूक का सौदा करेंगे। इसके ल‍िए उन्‍होंने डीएम को पत्र ल‍िखकर अनुमत‍ि मांगी थी। उन्‍हें प्रशासन की ओर से अनुमत‍ि दे दी गई है। उनकी यह बंदूक व‍िदेशी है।

    Hero Image
    रामपुर में भी कई नेताओं के पास दो से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस रहे हैं।

    मुरादाबाद, जेएनएन। MP Azam Khan Double-barreled gun sale। करीब साल भर से सीतापुर की जेल में बंद सांसद आजम खां अब अपनी दोनाली बंदूक बेचेंगे। उनकी यह बंदूक विदेशी कंपनी की है। कानूनी शिकंजे में फंसे आजम खां साल भर से बेटे अब्दुल्ला संग जेल में बंद हैं। पिछले साल सरकार ने आदेश जारी किए थे अब कोई भी व्यक्ति दो से ज्यादा लाइसेंस नहीं रख सकेगा, जिसके पास दो से ज्यादा लाइसेंस हैं, उसे अपने अतिरिक्त लाइसेंस सरेंडर करने होंगे। रामपुर में भी कई नेताओं के पास दो से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद आजम खां के पास भी रिवाल्वर, राइफल और दोनाली बंदूक हैं। प्रशासन ने उन्हें शासन के आदेश से अवगत कराते हुए अपना एक लाइसेंस सरेंडर करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके जवाब में आजम खां ने ज‍िलाध‍िकारी को पत्र लिखा, जिसमें कहा कि वह अपनी दोनाली बंदूक बेचना चाहते हैं, इसलिए उन्हें बेचने की अनुमति दे दी जाए। नगर मजिस्ट्रेट एवं शस्त्र प्रभारी अधिकारी रामजी मिश्र ने बताया कि आजम खां को दोनाली बंदूक बेचने की अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में सीतापुर के जेल अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है। उनकी बंदूक विदेशी है जो इंग्लैंड की बीएसए कंपनी की है। इस समय उनके तीनों हथियार शस्त्र विक्रेता के यहां जमा हैं। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी शहर विधायक तजीन फात्मा के पास भी रिवाल्वर हैं।

    पूर्व विधायक अली युसूफ अली और पूर्व विधायक बीना भारद्वाज के पास भी तीन शस्त्र लाइसेंस थे। उन्होंने अपना एक लाइसेंस सरेंडर कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सरकार ने पहले अतिरिक्त लाइसेंस जनवरी तक सरेंडर करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब छह माह का समय बढ़ा दिया गया है, जिनके पास भी दो से ज्यादा लाइसेंस हैं। अब वे अपने अतिरिक्त लाइसेंस जून तक सरेंडर कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें:-

    स‍िपाही की बुर्के वाली पत्‍नी पर थी पुलिस कर्मियों की नजर, काले ल‍िबास में पहुंच गईं पांच मह‍िलाएं, हाथ मलती रह गई पुलिस

    Indian Railways : लग्जरी ट्रेन से लें पर्यटन का मजा, 14 मार्च से सात द‍िन की यात्रा पर ले जाएगी ट्रेन

    मुरादाबाद भाजपा में आंतर‍िक कलह और गुटबाजी, धक्का-मुक्की में फट गया ज‍िला मंत्री का कुर्ता