Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : रेलवे हवाई जहाज से यात्र‍ियों को कराएगा शिरडी व शनि शिंगनापुर का भ्रमण, ये रहेगा पैकेज

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 01:36 PM (IST)

    Railway Shirdi-Shani Shingnapur Tour जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया कि शिरडी व शनि शिंगनापुर टूर पर जाने के लिए यात्री आनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा आइसीटीसी के एजेंट द्वारा भी टिकट बुक करा सकते हैं।

    Hero Image
    शनि शिंगनापुर के दर्शन के लिए यात्रियों को ले जाया जाएगा।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Railway Shirdi-Shani Shingnapur Tour। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने यात्रियों के समय की बचत के लिए रेल मार्ग के बजाय हवाई मार्ग से पर्यटकों को भ्रमण कराने की तैयारी की है। पहली बार 13 मार्च को शिरडी और शनि शिंगनापुर के दर्शन के लिए यात्रियों को ले जाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआरसीटीसी अभी तक देश के विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को ट्रेन मार्ग से ही पर्यटन कराने ले जाता था। इसमें न्यूनतम पांच दिन का समय लग रहा था। ऐसे यात्री जो समय के अभाव में पर्यटन को नहीं जा सकते हैं, उनके ल‍िए प्रयास होता है कि शनिवार व रविवार की छुुट्टी वाले दिन पर्यटन के लिए ले जाया जाए। आइआरसीटीसी ने ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए हवाई जहाज से पर्यटन कराने की योजना तैयार की है। मार्च के द्वितीय शनिवार 13 मार्च और रविवार 14 मार्च को शिरडी और शिंगनापुर दर्शन के लिए पर्यटकों को हवाई जहाज से ले जाया जाएगा।

    आइआरसीटीसी की योजना के अनुसार इस पर्यटन में एक रात और दो दिन का समय लगेगा। 13 मार्च को दिल्ली से 2:20 बजे हवाई जहाज उड़ान भरेगा। इससे दिल्ली के आसपास के क्षेत्र के पर्यटक हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए दिल्ली पहुंच सकते हैं। 13 मार्च को शाम 4.10 बजे यात्री शिरडी हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे। यहां से एसी कार द्वार होटल तक उन्‍हें ले जाया जाएगा। शाम को शिरडी में होने वाले कार्यक्रम के लिए ले जाया जाएगा, यहां साईं दर्शन भी कर सकेंगे। रात में पर्यटकों को होटल वापस ले आया जाएगा। 14 मार्च को पर्यटकों को नाश्ता करने के बाद शिन शिंगणापुर ले जाया जाएगा। दोपहर भोजन करने के बाद शाम 6:30 बजे हवाई जहाज दिल्ली को दिल्ली वापस ले आएंगे। आइआरसीटीसी प्रत्येक यात्री से 13625 रुपये का पैकेज किराया लेगा। इसमें हवाई जहाज का टिकट, खाने और घूमने आदि की व्यवस्था होगी। आइआरसीटीसी किसी भी प्राकृतिक या सामाजिक आपदा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। 

    यह भी पढ़ें 

    Assassination in Moradabad : युवती की हत्‍या में पुलिस को म‍िले अहम सुराग, बाइक पर आई नजर

    Indian Railways : अब लीजिए जर्म फ्री डिस्पोजेेबल बेडरोल, रेलवे स्‍टेशन पर कराई गई व्‍यवस्‍था

    पीछे की लाइन में कुर्सी लगाने पर भड़के मुरादाबाद भाजपा ज‍िलाध्‍यक्ष, तेवर को लेकर रहते हैं चर्चा में