Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों पर 15 अप्रैल से मिलेगा ठंडा पानी, पंखे भी कराए जाएंगे ठीक

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 05:40 AM (IST)

    उत्तर रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों ने जोन के सभी रेलवे अधिकारियों के साथ गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। इसके तहत 15 अप्रैल से यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के आदेश द‍िए गए हैं।

    Hero Image
    उत्तर रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक।

    मुरादाबाद, जेएनएन। उत्तर रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों ने जोन के सभी रेलवे अधिकारियों के साथ गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। इसके तहत 15 अप्रैल से यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के आदेश द‍िए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा गया कि रेलवे प्रशासन धीरे-धीरे ट्रेनें बंद ट्रेनों को चलाना शुरू कर रहा है। 15 अप्रैल तक बड़ी संख्या में ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। गर्मी में यात्रियों को पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म पर पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएं। छोटे स्टेशनों पर पानी के लिए हैंडपंप की व्यवस्था करें। खराब नलों को ठीक कराया जाएं। ठंडे पानी के लिए सभी वाटर कूलर को चालू करने की व्यवस्था करें, प्लेटफार्मों व ट्रेनों के पंखे को ठीक कराए, जहां पंखा नहीं हैं, वहां तत्काल पंखा लगाने की व्यवस्था करें। अधिक गर्मी होने पर ट्रेन की एसी खराब होने की संभावनाएं अधिक होती है, इसके लिए अभी से तैयारी कर लें। मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशनों पर पानी व बड़े स्टेशनों पर ठंडा पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली गई है। रेलवे कालोनियों में पानी उपलब्ध कराने का काम किया गया है। मंडल के अधिकारियों ने शाही स्नान पर तैयारी को लेकर जानकारी दी और उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ट्रेनों को संचालन करने के बारे में बताया गया। 

    यह भी पढ़ें :-

    यूपी पुलिस के हेड कांस्‍टेबल का बड़ा फैसला, प्रधानी के ल‍िए छोड़ दी नौकरी, अब मांग रहे वोट, टीम संग आतंकवादी को कर चुके हैं ढेर

    साइबर ठगों से रहें सावधान, ऑनलाइन एफडी के जरिए पल में ही बैंक खाते खाली कर रहे जालसाज

    मुरादाबाद में निर्वाचन कर्मी ही करा रहे फर्जीवाड़ा, एक रुपये मूल्‍य की मतदाता सूचियां जनसेवा केंद्र पर 300 रुपये में बेची गईं

    Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को रसगुल्ले बांटने में फंसे प्रधान पद के दावेदार, रिपोर्ट दर्ज