Drivers Recruitment: मुरादाबाद परिक्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती शुरू, पढ़िए क्या है पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
मुरादाबाद परिक्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती के लिए हर बुधवार को डिपो पर भर्ती होगी। इच्छुक अभ्यर्थी न्यूनतम आठवीं पास 23 वर्ष 6 माह से 58 वर्ष तक के आयु वर्ग के होने चाहिए और उनके पास दो वर्ष पुराना भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए। अभ्यर्थी को नवीनतम पासपोर्ट साइज दो फोटो और आधार कार्ड की प्रति भी लानी होगी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुरादाबाद परिक्षेत्र में चालकों की कमी चल रही हैं। चालकों की कमी दूर करने के लिए सभी डिपो में प्रत्येक बुधवार को संविदा पद पर चालकों की भर्ती होगी। इच्छुक अभ्यर्थी नजदीकी डिपो में जाकर प्रतिभाग कर सकता है।
मुरादाबाद परिक्षेत्र में करीब 250 चालकों की भर्ती होनी है। जिसके लिए निगम के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए सप्ताह में एक दिन तय किया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने नजदीकी डिपो में जाकर प्रतिभाग कर सकता है।
ये होगी पात्रता
इच्छुक अभ्यर्थी के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास रखी गई है। न्यूनतम ऊंचाई पांच फुट तीन इंच है। वहीं भारी वाहन चलाने का लाइसेंस दो वर्ष पुराना होना चाहिए। न्यूनतम आयु 23 वर्ष छह माह एवं अधिकतम 58 वर्ष है। साथ ही अभ्यर्थी को नवीनतम पासपोर्ट साइज दो फोटो एवं आधार कार्ड की प्रति लानी अनिवार्य है। इसके अलावा सभी दस्तावेजाें में जन्मतिथि एवं पिता का नाम समान होना चाहिए। वहीं, वह अभ्यर्थी प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से किसी भ्रष्टाचार, कदाचार आदि के मामलों में निकाला गया हो।
पहले टेस्ट में सफल होने के बाद होगा दूसरा टेस्ट
प्रथम टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थी को द्वितीय टेस्ट के लिए इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड रिसर्च सेंटर वजीराबाद रोड, शहादरा, दिल्ली (लोनी) भेजा जाएगा। द्वितीय टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों से नियमानुसार अनुबंध कराया जाएगा। इसके अलावा दो हजार रुपये की प्रतिभूति धनराशि जमा कराने एवं प्रशिक्षण दिलाए जाने के बाद बस का संचालन कार्य लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में बरातियों ने की लड़ाई, दहशत में घाेड़ी से उतरकर भागा दूल्हा; पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
सभी डिपो में प्रत्येक बुधवार को संविदा पद पर चालकों की भर्ती होगी। इच्छुक अभ्यर्थी नजदीकी डिपो में जाकर प्रतिभाग कर सकता है। नियम के अनुसार टेस्ट सफल करने पर ही अभ्यर्थी की भर्ती होगी। - ममता सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, मुरादाबाद
आठ से 19 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेनें होंगी संचालित
रेलवे ने होली पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। मुरादाबाद, बरेली होते हुए होली के मौके पर पांच और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें दिल्ली, पंजाब व उत्तराखंड से बिहार के लिए चलेंगी। इनमें अनारक्षित टिकट वाले यात्री सफर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Clash In Amroha: मस्जिद में बच्चों के शाेर पर भिड़े दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस के सामने फेंके ईंट-पत्थर
स्लीपर की मिलेगी सुविधा
इन ट्रेनों में एसी व स्लीपर कोच भी रहेंगे। जिससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। इन ट्रेनों का संचालन आठ मार्च से 19 मार्च तक किया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि आठ मार्च से 19 मार्च तक ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। जिससे होली पर आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।