शराब के नशे में बरातियों ने की लड़ाई, दहशत में घाेड़ी से उतरकर भागा दूल्हा; पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
Mathura News मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के गांव बाटी में वंचित जाति की बरात में शराब के नशे में धुत बरातियों ने हंगामा कर दिया। गाली-गलौज का विरोध करने पर ठाकुर समाज के एक परिवार से मारपीट हो गई। बरात के रास्ते पर आग लगा दी गई। पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई और दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। रिफाइनरी के एक गांव में दुल्हन बनीं वंचित जाति की बहनों की शादी में बवाल के बाद अब जैंत थाना क्षेत्र के गांव बाटी में बरात में हंगामा हुआ। शराब के नशे में बरातियों में शामिल युवकों द्वारा गाली-गलौज करने का विरोध करने पर ठाकुर समाज के एक परिवार से मारपीट हो गई।
वंचित जाति की बरात के रास्ते पर आग जला दी गई। इससे बराती दहशत में आ गए। पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई। घटना को लेकर बरातियों और दूसरे पक्ष के बीच समझौता हो गया। किसी ने शिकायती पत्र नहीं दिया, इससे रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
जैंत के गांव बाटी में वंचित जाति के परिवार के की बेटी की शादी गांव के ही एक मैरिज होम से सोमवार को थी। राजस्थान के डींग जिले के गांव दांतलोटी निवासी अपने बेटे की बरात लेकर गांव आए थे। रात साढ़े 10 बजे बैंड-बाजे के बीच बरात में पीछे एक ऑटो में कुछ बराती युवक शराब पी रहे थे। बरात आगे बढ़ गई, लेकिन युवक नशे में तेज आवाज में बातचीत करते हुए गाली-गलौज करते रहे।
मकान में रहने वाले ने जताया विरोध
सामने बने मकान में रहने वाले सुखवीर सिंह ने विरोध जताते हुए युवकों को वहां से जाने को कहा। इस पर दोनों ओर से गाली-गलौज शुरू हो गई। सुखवीर के भतीजे ओमप्रकाश घर से निकल आए। बराती युवकों ने उनके सिर पर बोतल फोड़ दी। उनके सिर में चोट लग गई, इससे अफरा-तफरी मच गई। दुल्हन के चाचा का आरोप है कि थोड़ी ही देर बाद कार से आए कुछ युवकों ने बरात के आगे सड़क पर घास व कंडे जला दिए। इससे बराती भयभीत हो गए।
दूल्हा भी घोड़ी से उतरकर ससुराल के अंदर आ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। दूल्हे को पैदल मैरिज होम ले जाकर मंगलवार सुबह चार बजे शादी संपन्न कराई। इसके बाद दुल्हन की विदाई हुई।
चाचा का आरोप है कि घटना को लेकर स्वजन डरे हैं। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जैंत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बरात में शामिल कुछ युवकों की नशेबाजी को लेकर ठाकुर पक्ष के सुखवीर से विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने राजीनामा करके लिखित में दिया है। इसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। बराती या घराती की ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया।
कार सवार युवक को पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा
दुल्हन के चाचा का आरोप है कि झगड़े के बाद बरात निकलते समय कार से आए कुछ युवकों ने बरात के आगे सड़क पर घास व कंडे जला दिए। इस दौरान अन्य युवक फरार हो गए,जबकि कार चालक को पकड़कर पुलिस के सिपुर्द किया। बाद में उसे छोड़ दिया गया।
गांव बांटी में कुछ बरातियों के शराब के नशे के कारण ठाकुर परिवार से मारपीट हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। गांव में किसी प्रकार का तनाव नहीं है। शादी बिना किसी रुकावट के संपन्न हुई है। - डॉक्टर अरविंद कुमार, एसपी सिटी
आरोपित बोले, हमने बुलाई पुलिस वरना लगते बड़े आरोप
गांव बाटी निवासी सुखवीर ने बताया कि बरातियों द्वारा की गई मारपीट के बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। बरातियों का ऑटो पुलिस के सिपुर्द किया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को नहीं बुलाते तो हमारे ऊपर गंभीर आरोप लगते। पुलिस ने जांच भी निष्पक्ष की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।