माला रेलवे स्टेशन पहुंच गया भालू... टाइगर रिजर्व से निकलकर आबादी में पहुंचे जंगली जीव को देखकर मच गई खलबली
Bear Reached Station Pilibhit पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक भालू माला रेलवे स्टेशन पर आ गया जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। इससे पहले भालू आबादी में नहीं आया था लेकिन अब भालू के आने से लोग डर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Pilibhit News: टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक भालू माला रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचा। इससे वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने भालू का वीडियो बना लिया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
बुधवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे एक भालू पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर माला स्टेशन पर जा पहुंचा। लोगों ने जब वहां भालू को विचरण करते हुए देखा तो खलबली मच गई। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर पिंजरा में कैद कर लिया।
पीलीभीत में घूमता भालू का फोटो। वीडियो से ली तस्वीर।
रेस्क्यू टीम में ये रहे शामिल
रेस्क्यू टीम में माला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रोबिन कुमार, वन दारोगा दीपक कुमार, राम भरत यादव, मोहित कुमार, रंजीत आदि शामिल रहे। इनके अलावा सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर शेर सिंह, नवीन बोरा भी मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार सुबह जंगल से निकलकर एक भालू रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचा था। जिसे सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू करने के बाद वापस जंगल में छोड़ा गया है।
भालू को रेस्क्यू करती टीम।
एक घंटे तक स्टेशन पर रहा भालू
रेलवे स्टेशन पर करीब आधा घंटे तक भालू की दहशत रही। सुबह साढ़े छह बजे भालू को टहलते हुए देखा गया। निकट ही वन विभाग की चौकी है। ऐसे में सूचना पाते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर जा पहुंची। इस बीच भालू टहलते हुए निकट के एक गड्ढे में जाकर बैठ गया। इस पर वन कर्मियों ने गड्ढे के आसपास खाबर (जाल) दिया। साथ ही मौके पर पिंजरा मंगा लिया गया। गड्ढे से बिल्कुल सटाकर पिंजरा हो गया गया। कर्मियों ने गड्ढे में बैठे भालू के आसपास डंडा फटकारा तो भालू स्वयं पिंजरा में चला गया। तुरन्त ही उसे पिंजरा को बंद कर लिया गया।
टाइगर रिजर्व के जंगल के बीचोंबीच है माला स्टेशन
पीलीभीत-मैलानी रेल खंड पर माला रेलवे स्टेशन टाइगर रिजर्व के जंगल के बीचोंबीच है। यह माला रेंज के अंतर्गत आता है। इसीलिए स्टेशन का नाम माला पड़ा। माला स्टेशन के आसपास बस्ती भी है। बस्ती के लोगों ने ही सबसे पहले भालू को देखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।