Clash In Amroha: मस्जिद में बच्चों के शाेर पर भिड़े दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस के सामने फेंके ईंट-पत्थर
Clash In Amroha Update News अमरोहा में ईशा की नमाज के दौरान मस्जिद में बच्चों के शोर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। Amroha News: ईशा की नमाज के दौरान मस्जिद में शोर कर रहे बच्चे को डांटने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई तथा पथराव किया गया। घटना से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट करते रहे। कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
यह मामला नगर कोतवाली के मोहल्ला झंडा शहीद का है। मंगलवार रात ईशा की नमाज के बाद यहां स्थित मस्जिद में तरावीह की नमाज अदा की जा रही थी। इस दौरान मस्जिद में कई बच्चे भी थे। यहां नमाज के दौरान बच्चे शोर मचाने लगे तो मोहल्ले के ही युवक ने एक बच्चे को डांट दिया। उस समय तो मामला शांत रहा, लेकिन नमाज संपन्न होने के बाद इसी बात को लेकर मोहल्ले के अरबाज व अनस के बीच कहासुनी बढ़ गई।
मस्जिद में बच्चे को डांटना पड़ा भारी, दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल
बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए तथा मारपीट करने लगे। जिसके जो हाथ लगा, उससे हमलावर हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। मारपीट व पथराव से भगदड़ मच गई। महिलाएं भी मारपीट व पथराव में शामिल रहीं।
अमरोहा में मारपीट व पथराव करते लोग।
मौके पर पहुंची पुलिस
मस्जिद के बाहर हुए बवाल की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव व मारपीट करते रहे। बाद में अतिरिक्त फोर्स मंगा कर मामला शांत कराया गया।
पुलिस की मौजूदगी में भी करते रहे मारपीट
घटना में कई लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार उपचार कराया गया। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। किसी ने इस घटना की वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया। इस मामले दारोगा मुश्ताक खां की तहरीर पर मोहल्ला चाहगौरी निवासी अरबाज, शहाना, अबान, आमिर, जाहिद, अनस, आसिफ को नामजद किया गया है। जबकि 25-30 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ेंः जिसका किया दुष्कर्म अब उसी युवती से शादी... तीन महीने में मैरिज करने के अल्टीमेटम पर कोर्ट ने दी जमानत
ये भी पढ़ेंः डाकुओं के लिए मशहूर चंबल का बीहड़ बनेगा एडवेंचर का नया ठिकाना! ऑफ सीजन में पर्यटकों को लुभाएगा टीलों का रोमांच
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश जारी है। मस्जिद के आसपास पुलिस तैनात कर दी है। माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।