Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफसरों की मनमानी नहीं चलेगी... मुरादाबाद कमिश्नर का सख्त आदेश, हर हाल में CUG नंबर उठाना होगा

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:39 AM (IST)

    कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने मुरादाबाद मंडल के अफसरों को सीयूजी नंबर उठाने के सख्त निर्देश दिए हैं। फोन न उठाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने स्कूलों में मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार बच्चों को केवल अध्यापक की निगरानी में ही मोबाइल से होमवर्क करने की अनुमति होगी।

    Hero Image
    मुरादाबाद के कमिश्नर हैं आंजनेय कुमार सिंह। फाइल

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बैठकों में बार-बार एक ही मुद्दा। अफसर फोन नहीं उठाते। हर बार सुधार का आश्वासन, मगर फिर किरकिरी। गंभीर स्थित देख कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को आगे आना पड़ा है। उन्होंने मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा व संभल के जिलाधिकारियों काे पत्र जारी कर यह सुनिश्चित कराने को कहा है कि सीयूजी नंबर हर हाल में उठे। बावजूद फोन ना उठने की शिकायत आने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी अधिकारियों को सीयूजी इस उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए है कि किसी दैवीय आपदा, कानून-व्यवस्था अथवा किसी महत्वपूर्ण समस्या से निपटने के संबंध में जनता, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों अन्य संबंधित स्टाफ के मध्य एक सुगम संवाद माध्यम सुलभ हो सके। 

    किसी अधीनस्थ को ना दें

    कमिश्नर ने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि अधिकारी शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन (सीयूजी नंबर) स्वयं ना उठाकर अधीनस्थ को दे देते हैं। जिस कारण जनता या जनप्रतिनिधि की किसी महत्वपूर्ण समस्या का समय रहते समाधान नहीं होने पर उनमें निराशा होती है। इससे जनता के मध्य सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए सभी अधिकारी अपना सीयूजी नंबर अपने पास रखें। जनता व जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनें।

    कॉल बैक जरूर करें

    यदि अधिकारीगण किसी अन्य शासकीय आवश्यक कार्य, शासकीय बैठक या न्यायालय में उपस्थित होने के कारण व्यस्त हैं तो बाद में कॉल बैक जरूर करें। जिलाधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने बताया कि सीयूजी नंबर उठ रहे हैं या नहीं। इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो रैंडम काल कर चेक करेगी।

    अपनी निगरानी में अध्यापक कराएंगे बच्चों को मोबाइल फोन पर दिया होमवर्क

    बच्चों में बढ़ती मोबाइल की लत से उसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। इस संबंध में भी कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने मंडल के शिक्षा विभाग के अफसरों के जरिये सभी स्कूलों को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। आदेश में कमिश्नर ने कहा कि मोबाइल फोन जीवन की आवश्यकता बन गया है। परंतु इसका अत्यधिक, अनावश्यक रूप से उपयोग मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके उपयोग से युवा वर्ग एवं बच्चों में पढ़ाई के प्रति चित्त की एकाग्रता प्रभावित होती है।

    स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग ना किया जाए

    कमिश्नर ने कहा, कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन के जरिये शिक्षा दी जा रही है, जो गलत है क्योंकि यह भविष्य में स्कूली बच्चों में मोबाइल के प्रति अनावश्यक आकर्षण को बढ़ावा देगी। ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेजों के प्रधानाचार्य सुनिश्चित कराए कि स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग ना किया जाए। यदि स्कूली बच्चों को माेबाइल फोन के माध्यम से कोई टास्क दिया जाना आवश्यक है तो वह भिज्ञ अध्यापक की निगरानी में क्लास में ही पूर्ण करा जाए। इस हेतु होमवर्क ना दिया जाए।

    ये भी पढ़ेंः 10 हजार की नौकरी, सीजीएसटी नोटिस 4.82 करोड़ का... बेटी की अच्छी परवरिश के लिए नौकरी की तलाश कर रहा था पीड़ित

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: आगरा में मौसम का बदला मिजाज, कल से तीन दिन झमाझम बारिश के रहिए तैयार; आज रहेगा ये हाल