Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: आगरा में मौसम का बदला मिजाज, कल से तीन दिन झमाझम बारिश के रहिए तैयार; आज रहेगा ये हाल

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:46 AM (IST)

    आगरा में मौसम का मिजाज बदल रहा है। गुरुवार को बारिश के बाद शुक्रवार सुबह तेज धूप निकली जिससे उमस हुई लेकिन रात में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बूंदाबांदी और रविवार से तीन दिन तक तेज बारिश का अनुमान जताया है। बीते 24 घंटे में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई।

    Hero Image
    बारिश के बीच से गुजरते राहगीरों के वाहन। जारगण फाइल

    जागरण संवाददाता, आगरा: Weather Update: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, गुरुवार को तेज बारिश के साथ शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। इससे उमस गढ़ गई लेकिन रात में मौसम बदल गया और करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद रुक रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होगी। वहीं, रविवार से तीन दिन तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 8 30 बजे तक बीते 24 घंटे में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई, आगरा में प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हुई। सुबह 10 बजे के बाद धूप तेज होती गई, इससे उमस बढ़ गई। न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    सुबह से तेज धूप निकलने के बाद रात में तेज बारिश

    दोपहर 12 बजे कुछ देर के लिए बादल छाए इसके बाद तेज धूप निकल आई। इससे उमस बढ़ गई, दोपहर एक बजे के बाद धूप में खड़े होने पर पसीना टपकने लगा। इससे अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    24 घंटे में 46 एमएम बारिश की गई दर्ज

    शाम को मौसम बदल गया, बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी होने लगी, रात आठ बजे के बाद सिकंदरा, आवास विकास कालोनी, भगवान टाकीज, एमजी रोड सहित कई क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई, रात में भी बूंदाबांदी हाेती रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तीन से पांच अगस्त तक बादलों की गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी।

    हाईवे से लेकर शहर के अधिकांश क्षेत्र में जलभराव

    वर्षा के कारण गुरुवार को हाईवे से लेकर शहर के अधिकांश क्षेत्र में जलभराव हो गया था। 24 घंटे बाद भी कई क्षेत्र ऐसे थे, जहां पूरी सड़क तो कहीं सड़क किनारे जलभराव था। हाईवे पर सड़क किनारे कई स्थानों पर जलभराव को बड़े वाहनों ने उछाला तो दोपहिया वाहन सवारों को मुश्किल झेलनी पड़ी। वहीं कमला नगर के मुगल रोड, सुल्तानगंज पुलिया सर्विस रोड, आवास विकास सेक्टर 16, राहुल नगर सहित कई क्षेत्र में पानी भरा रहा।

    बारिश के कारण सड़कों पर भरा पानी।

    राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

    वहीं शुक्रवार को शाम को हुई वर्षा से भी कई क्षेत्रों में जलभराव से राहगीरों को मुश्किल हुई। गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट से महर्षिपुरम की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी बल्देव हाउसिंग सोसायटी के बेसमेंट में जलभराव हो गया। बेसमेंट में खड़ी कारण, दोपहिया वाहन इसमें डूब गए, जिससे निवासियों को मुश्किल हुई। कई वाहन खिंचवाकर निकलवाने पड़े हैं। 36 फ्लेट के स्वामियों को मुश्किल हो रही है। आवास विकास सेंट्रल पार्क के सामने भी जलभराव बना हुआ है।

    मेयर के आवास के पास भी जलभराव

    वहीं सेक्टर 16 आवास विकास में मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह के आवास से कुछ दूरी पर पुष्पांजलि गार्डेनिया सोसायटी के बाहर भी दूसरे दिन जलभराव बना रहा। क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक ने बताया कि लंबे समय से मुश्किल झेल रहे हैं। वर्षा के दिनों में यहां और पास की गली में जलभराव हो जाता है।

    क्षेत्र के रहने वाले विष्णु ने बताया कि पास की गली में पशु बंधते हैं, जिससे आधा रास्ता बाधित रहता है, वहीं जलभराव हो गया, जिससे दिक्कत निकलना मुश्किल है। मुगल रोड पर सड़क किनारे मलवा, सिल्ट लंबे समय से पड़ा है, जिसके आगे जलभराव दूसरे दिन भी बना हुआ था।

    ये भी पढ़ेंः Monsoon: दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक बारिश का कहर, हिमाचल में तीन जगह फटे बादल; अमरनाथ-केदारनाथ यात्रा रोकी गई

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आज लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी