Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडप में जींस और चप्पल नहीं पहन पाएंगे दूल्हा-दुल्हन, पहननी होगी शादी वाली ड्रेस

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 03:46 AM (IST)

    UP News - उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 3451 बेटियों की शादी की तैयारी शुरू हो गई है जिसमें पहले चरण में मुरादाबाद ब्लाक के 1103 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे और यह कार्यक्रम सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

    Hero Image
    बुद्धि विहार में सामूहिक विवाह के लिए व्यवस्था की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 3451 बेटियों के हाथ पीले करके ससुराल विदा करने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पहले चरण में मुरादाबाद ब्लाक के 1103 जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे। सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में सामूहिक विवाह के लिए व्यवस्था की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि किसी भी हाल में शादी के लिए चयनित जोड़ों को लेकर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। कई बार देखा गया है कि कुछ दूल्हा-दुल्हन जींस और चप्पल पहनकर ही आ जाते हैं। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन वेशभूषा में ही आएंगे।

    आवेदन पत्रों का गहनता पूर्वक हो स्थलीय सत्यापन

    मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, मुरादाबाद को निर्देशित किया कि आवेदन पत्रों का गहनता पूर्वक स्थलीय सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। 

    स्वयं भी रेंडम आधार पर 10 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत संबंधित सहायक व ग्राम विकास अधिकारी सत्यापन कर लें। नगरीय क्षेत्र में समाज कल्याण पर्यवेक्षकाें से अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं। 

    किसी भी दशा में अपात्र का चयन न हो। सत्यापनकर्ता एवं अधिकारी द्वारा प्रत्येक आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर, पदनाम सहित मोहर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए।

    कार्यक्रम में होनी चाहिए शुचिता एवं पारदर्शिता

    सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शुचिता एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जनपद के नगर क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी व नगर आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ईवेंट जनरेट किया जाएगा।

    यदि किसी ग्राम व वार्ड में पात्र आवेदकों की संख्या पांच से अधिक पायी जाती है तो उस ग्राम व वार्ड के समस्त आवेदकों का पुनः भौतिक सत्यापन कराने के पश्चात ही पात्र आवेदकों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा। 

    आवश्यक समस्त व्यवस्थाएं कराएं पूर्ण

    कार्यक्रम के लिए एम्बुलेंस, सुरक्षा के लिए पुलिस, अग्निशमन एवं अन्य आवश्यक समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें। बैठक में उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, शैलेन्द्र कुमार गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Supreme Court: समलैंगिक विवाह पर दाखिल समीक्षा याचिकाएं खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी मान्यता देने से किया मना

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद वाले रिश्ते केवल जिस्म की भूख… ये ‘प्यार’ का अपमान; कोर्ट ने पत्नी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा