Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने मीरजापुर के किसान की बेटी का किया नामकरण

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 06:29 PM (IST)

    मीरजापुर के एक किसान ने एक पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी का नाम रखने का अनुरोध किया।इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनको बेटी का नाम वैभवी रखने का सुझाव दिया।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने मीरजापुर के किसान की बेटी का किया नामकरण

    मीरजापुर (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति में सक्रिय रहने के साथ सामाजिक सारोकारों में भी काफी व्यस्त रहते हैं। उनको जब भी मौका मिलता है, वह जनता के सवाल का जवाब जरूर देते हैं। ताजा मामला उसके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे मीरजापुर जिला का है। यहां उन्होंने एक किसान के अनुरोध पर पत्र प्राप्त करने के बाद ही उसकी बेटी का नामकरण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर के सीकड़ क्षेत्र के एक किसान ने करीब दो महीना पहले एक पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी का नाम रखने का अनुरोध किया।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का 24 को वाराणसी में दो घंटा पांच मिनट का प्रवास

    पत्र प्राप्त करने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अगस्त की रात करीब दस बजे किसान को फोन किया और बेटी का नाम बेटी का नाम वैभवी रखने का सुझाव दिया। पीएम के इस सुझाव पर किसान दंपति ने बेटी का नाम वैभवी रखा है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरजापुर के सीखड़ क्षेत्र में चुनार कोतवाली क्षेत्र के हासीपुर गांव निवासी भरत सिंह व उनकी पत्नी विभा सिंह की नवजात बेटी का नाम वैभवी रखा है। उन्होंने उसके यशस्वी जीवन की कामना की और आर्शीवाद दिया।

    यह भी पढ़ें- सैनिकों ने कहा-पीएम मोदी सर हमारे हीरो, जमकर बढ़ाया हौसला

    प्रधानमंत्री के नाम रखने से 13 अगस्त को जन्मी नन्ही परी वैभवी की माता विभा तथा पिता भरत बेहद प्रसन्न हैं। इनका पूरा परिवार काफी खुश है। परिवार के लोग वैभवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना चाहते है, ताकि वह देश का नाम रोशन कर सके।

    यह भी पढ़ें- आतंकवाद को संरक्षण देने वालों को बख्शेंगे नहीं-मोदी का पाक को संदेश

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं को सम्मान व बेटियों के विकास के बारे में सोचने पर चुनार कोतवाली क्षेत्र के हासीपुर गांव के भरत सिंह पुत्र योगेश सिंह व उनकी पत्नी विभा सिंह ने तय किया था उनके घर अगर बेटी हुई तो वह प्रधानमंत्री से ही उसका नामकरण कराएंगे। उनकी इच्छा को शायद ऊपरवाला भी सुन रहा था। 13 अगस्त को तड़के दो बजकर 25 मिनट पर विभा ने एक बेटी ने जन्म दिया।

    यह भी पढ़ें- भाजपा की यूपी में पांच से परिवर्तन यात्रा, अमित शाह दिखाएंगे झंडी

    बेटी पैदा होते ही पति-पत्नी खुश हो गए और उसी दिन सुबह विभा व उनके पति ने मिलकर प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा। पत्र में इन लोगों ने लिखा कि आप बेटियों के विकास के लिए काफी कुछ कर रहे है। मेरे घर भी बेटी पैदा हुई है। इसलिए मेरी इच्छा है कि मेरी बेटी का नाम आप रखें।

    इनके पत्र लिखने के एक सप्ताह बाद 20 अगस्त की रात दस बजे भरत के मोबाइल पर प्रधानमंत्री कार्यालय से एक फोन आया। हेलो आप भरत जी बोल रहे है। हां कहने पर उधर से कहा गया कि आपसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करना चाहते है।

    यह भी पढ़ें- RTI से मिली जानकारी- पीएम बनने के बाद मोदी ने नहीं ली है एक भी छुट्टी

    यह सुनते ही भरत खुशी से उछल पड़े, इसके बाद भी कुछ पल के लिए उसे यकीन नहीं हुआ। पुष्टि के लिए जब उन्होंने कहा कि वह कैसे यकीन करे कि उधर से प्रधानमंत्री ही बात करेंगे तो कहा गया कि वह बात करेंगे तो यकीन हो जाएगा। फिर उधर से प्रधानमंत्री मोदी की आवाज आई। उन्होंने कहा कि भरत जी आपकी पत्नी का पत्र मिला। आपके घर बेटी पैदा हुई इसके लिए आपको बधाई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उनको बेटी का नाम वैभवी रखने का सुझाव दिया।

    यह भी पढ़ें- पुरानी दिल्ली, वाराणसी, जयपुर के स्टेशनों पर लगेंगी बड़ी स्क्रीन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें माता पिता व बेटी तीनों का नाम आता है। बेटी का उज्जवल भविष्य भी जुड़ा है। इसके बाद उनके घर का पता पूछा। भरत ने बताया इसके दो दिन बाद 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के कार्यालय से फोन आया था। उसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री ने उनकी बेटी का नाम रखा है, इस संबंध में पत्र भी उनको भेजा गया है। प्रधानमंत्री ने बेटी का नाम रखने के बाद से ही भरत सिंह के गांव में खुशी की लहर है।

    विभा व भरत के घर खुशी का ठिकाना नहीं

    अयोध्या के राजा दशरथ के चारों बेटों का नामकरण जब गुुरु वशिष्ठ ने किया था तो राजमहल में शहनाई बजी थी। महिलाओं ने मंगल गीत गाए थे। लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले मंत्रियों का जमावड़ा

    वही हाल सीखड़ ब्लाक के हांसीपुर गांव का है। हो भी क्यों न गांव में जन्मी बेटी का नामकरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हो उसका भला क्या पूछना। गांव निवासी भरत सिंह व उनकी पत्नी विभा की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसकी खबर क्षेत्र में फैलते ही भरत के घर बधाई देने पहुंचने वालों का तांता लगा है। फोन भी करने वालों की संख्या बढ़़ गई है। प्रदेश में यह पहला मौका है जब किसी की भी बेटी का नामकरण प्रधानमंत्री ने किया।

    चुनार तहसील क्षेत्र के खैरा-रामगढ़ मार्ग पर करीब डेढ़ हजार आबादी वाला यह गांव अचानक सुर्खियों में आ गया है। वैभवी के पिता भरत सिंह बताते हैं मोदी ने बेटियों के संरक्षण, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में कई योजनाएं चला रखी है। इससे प्रेरित होकर हम लोगों ने तय किया था कि बेटी पैदा होगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नामकरण का अनुरोध करेंगे। उनके परिवार का किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं है।

    यह भी पढ़ें- आतंकवाद को संरक्षण देने वालों को बख्शेंगे नहीं-मोदी का पाक को संदेश

    वह साधारण किसान हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री तो पूरे देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हर क्षेत्र में उनका काम अच्छा है। किसी के समझ में आता है किसी के नहीं। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान बहुत अच्छा लगा। उन्हें लगता ही नहीं था कि दूसरी ओर से पीएम खुद बात कर रहे हैं। उन्होंने पीएम से कहा था उनकी बेटी का नाम वैभवी तो रख रहे हैं लेकिन कैसे लोगों को विश्वास होगा। लोग बेटी का मजाक उड़ाएंगे। इस पर उन्होंने एक पत्र भी भिजवाया है। मोदी से देश को बड़ी उम्मीदें हैं।