Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में भारी बार‍िश के बाद अहरौरा-चकिया मुख्यमार्ग बाधि‍त, पुल‍िस कर रही न‍िगरानी

    अहरौरा जलाशय से लगातार तीसरे दिन चार गेट खोलकर चार हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है जिससे कई गांवों में आवाजाही बाधित है। डोंगिया जलाशय के छलके से पानी ओवरफ्लो हो रहा है जिसका असर अहरौरा जलाशय पर दिख रहा है। मौसम साफ होने से पांच हजार के स्थान पर चार हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है।

    By Anand Kumar Edited By: Abhishek sharma Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    मीरजापुर में भारी बार‍िश के बाद अहरौरा-चकिया मुख्यमार्ग बाधि‍त, पुल‍िस कर रही न‍िगरानी

    जागरण संवादाता, अहरौरा (मीरजापुर)। अहरौरा जलाशय से लगातार तीसरे दिन भी चार गेट को दो फीट तक खोलकर चार हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा हैं। जिससे अहरौरा चकिया मुख्यमार्ग पर मदारपुर गांव के पास पुल में पानी भरा हुआ है। लगातार 72 घंटे से वहां पर पुलिस जवान तैनात कर आवागमन पर रोक लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गौसपुर, मदारपुर, अकबरपुर के पास पुलिया पर दो मीटरऊंचाई से पानी गिर रहा हैं। जिस वजह से इन गांवों में आवाजाही बाधित हुई है। डोंगिया जलाशय के छलके से पानी सोमवार को भी ओवरफ्लो होकर गिर रहा है। 1800 एकड़ झील क्षेत्र में फैले डोंगिया जलाशय के समय से पहले भर जाने से इसका पूरा असर अहरौरा जलाशय पर देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओढ़ी में भी घुस गया बाढ़ का पानी

    सोमवार को मौसम साफ होने की वजह से अहरौरा जलाशय से पांच हजार क्यूसेक के स्थान पर चार हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है लेकिन डूब क्षेत्र में इससे कोई राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। झील व पहाड़ी क्षेत्रों से सोमवार को भी चार हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड के हिसाब से पानी जलाशय में आ रहा है और उतना ही पानी छोड़ा जा रहा।

    जिस वजह से डूब क्षेत्र में बाढ़ के पानी से ज्यादा तबाही मचने से रोका जा सके। भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद भी ढाई हजार एकड़ झील क्षेत्र में फैले अहरौरा जलाशय में 359 फीट पर जलस्तर बना हुआ हैं। अध‍िशाषी अभ‍ियंता हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि सिंचाई विभाग की टीम डोंगिया, अहरौरा व जरगो जलाशयों पर मौजूद है। बारिश बंद होने से थोड़ा राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में चंद्रशेखर ने न‍िजी क्षेत्र में आरक्षण और बिहार चुनाव 2025 पर रखी राय, आप भी पढ़ें...

    लखनिया दरी जल प्रपात पर सैलानियों के लिए लगी रोक

    डोंगिया जलाशय से ओवर फ्लो करता हुआ पानी चूनादरी, लखनिया दरी जल प्रपात के रास्ते अहरौरा जलाशय में पहुंच रहा है। जिससे मनोरम जल प्रपात पर बाढ़ आई हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से जल प्रपात के मुख्यगेट पर पुलिस व पीएसी जवान तैनात है। जल प्रपात पर पूर्ण रूप से सैलानियों के लिए रोक लगाई गई है। सैलानी दूर से ही जल प्रपात का नजारा लेकर लौट जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें गाजीपुर में डाक्टर से बदसलूकी पर भड़के स्वास्थ्य कर्मचारी, विधायक के खिलाफ खोल द‍िया मोर्चा

    जरगो जलाशय से पानी छोड़ा जाना हुआ बंद

    जरगो जलाशय के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं के बराबर होने से राहत मिली है। सोमवार की सुबह पानी की आवक क्षमता में कमी नजर आते ही जलाशय के आठों गेट को बंद कर दिया गया है। जिससे जलाशय से प्रभावित डूब क्षेत्र के लोगों को राहत मिलना शुरू हो जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 320 क्षमता वाले जरगो जलाशय में 318 फीट पानी मौजूद है धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही हैं।

    बाढ़ से प्रभावित विद्यालय रहे बंद

    अहरौरा जलाशय से प्रभावित मदारपुर न्याय पंचायत के जिगना, डोहरी, हुसैनपुर, अकबरपुर, रेकईपुर के विद्यालय सोमवार को बंद रहे। विद्यालय के रास्ते में पानी अधिक होने की वजह से शिक्षक भी नहीं पहुंच पाए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिलाधिकारी द्वारा भी विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें अभियंता पर जूता फेंकने के आरोप में हुई गिरफ्तारी, पुल‍िस कुछ इस तरह पकड़कर ले गई थाने, देखें वीड‍ियो...