Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओढ़ी में भी घुस गया बाढ़ का पानी

    उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में भारी बारिश से 13 कच्चे घर गिर गए और जल शक्ति मंत्री के गांव में पानी घुस गया। वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। चंदौली में तटबंध टूटने से फसलें डूब गईं जांच के आदेश दिए गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek sharma Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    मीरजापुर में लगातार रह रहकर हो रही बार‍िश से दुश्‍वार‍ियां बढ़ रही हैं।

    जागरण टीम, मीरजापुर। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली, लेकिन मुसीबतें भी बढ़ गईं हैं। मीरजापुर जिले में भारी वर्षा के कारण 13 कच्चे घर धराशायी हो गए। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव ओढ़ी में भी पानी घुस गया है। वज्रपात से पड़री चपगहना गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अहरौरा व जरगो डैम से पानी छोड़ने के कारण चुनार तहसील क्षेत्र के लगभग 75 गांव बाढ़ से प्रभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली जनपद के चकिया में बंधी डिविजन के अभियंताओं की लापरवाही से शनिवार रात बहेलियापुर बंधी का तटबंध टूट गया। मूसलधार बारिश से लबालब बहेलियापुर बंधी के तटबंध में भव (छिद्र) होने की जानकारी शनिवार सुबह हुई। जानकारी देने के बाद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे रहे। परिणाम स्वरूप रात में बंधी के उत्तरी दिशा का तटबंध धराशायी हो गया।

    यह भी पढ़ें गाजीपुर में डाक्टर से बदसलूकी पर भड़के स्वास्थ्य कर्मचारी, विधायक के खिलाफ खोल द‍िया मोर्चा

    कई गांवों में लगभग 200 बीघा धान की फसल डूब गई। डिवीजन के अभियंताओं पर लापरवाही का आरोप लगने पर पर जिलाधिकारी चंद्रमोहन ने जांच बैठा दी है। बहेलियापुर बंधी का तटबंध पिछले वर्ष और 1918 में भी टूटा था। कर्मनाशा और चंद्रप्रभा सिस्टम के बांध, बीयरों से पानी छोड़े जाने से चकिया तहसील के 15 गांवों में बाढ़ आने की आशंका से प्रशासन चौकन्ना हो गया है। दूसरी ओर सोनभद्र में पिछले 48 घंटे से हुई तेज बारिश के कारण जनपद के सभी प्रमुख बांध लबालब हो गए जिसके कारण कुल 22 फाटक खोले गए हैं।

    यह भी पढ़ें अभियंता पर जूता फेंकने के आरोप में हुई गिरफ्तारी, पुल‍िस कुछ इस तरह पकड़कर ले गई थाने, देखें वीड‍ियो...

    मीरजापुर में भारी बारिश मे सड़क गड्ढे मे तब्दील

    विकासखंड मझवा क्षेत्र स्थित दमोदरपुर आही संपर्क मार्ग के मध्य प्राथमिक विद्यालय बधवा (2) के बगल मे पिछले दो दिनों से होने लगातार बारिश में बीती रात्रि सड़क की पटरी और उसके मध्य तक का आधा हिस्सा लगभग दो से तीन फीट नीचे सड़क अचानक धंस गई। जिसके कारण स्थानीय नागरिकों राहगीरों व स्कूली बच्चों के ले जाने ले आने हेतु स्कूल बस और अन्य चार पहिया वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

    स्थानीय ग्राम प्रधान विजय बिंद और गांव के अखिलेश उपाध्याय, कमलाकर उपाध्याय, रामबरन बिंद और लड्डू उपाध्याय आदि ने बताया क‍ि उक्त स्थान को देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यहां पर सड़क बनने के पहले कुआं रहा होगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सी के पांडेय ने बताया कि उक्त सड़क की स्थिति कि फोटो और वीडियो स्थानीय राहगीरों और जनता द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिसके लिए जल्द ही टीम भेज कर वहां की समस्या से को दुरुस्त करके आवगमन शुरू करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में चंद्रशेखर ने न‍िजी क्षेत्र में आरक्षण और बिहार चुनाव 2025 पर रखी राय, आप भी पढ़ें...