सलमान की हत्या ने UP Police को बनाया घनचक्कर, एक मर्डर के खुलासे को कर रही आठ अपराधिक घटनाओं की जांच
UP Crime सलमान हत्याकांड में पुलिस आठ आपराधिक घटनाओं की जांच कर रही है। सलमान पर हत्या और जानलेवा हमले के आठ मुकदमे दर्ज थे। पुलिस का मानना है कि इनमें से किसी एक घटना से जुड़े दुश्मन ने ही सलमान की हत्या की है। सलमान के भाई जैद की भी पांच साल पहले हत्या कर दी गई थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ । UP Crime : तीन माह पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर आए सलमान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उस पर हत्या और जानलेवा हमले के आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन्हीं आठ आपराधिक घटनाओं में सलमान के हत्यारोपित को ढूंढ रही है।
शुक्रवार को सावेज पर फायरिंग के बाद सलमान पत्नी बच्चों के संग भाग गया था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि कहीं सावेज पक्ष ने तो बदला लेने के लिए सलमान को मार डाला। वहीं बहन समीना और भाइयों ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर सलमान की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने रात में ही शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।
पांच साल पहले की थी सलमान के भाई की हत्या
किदवई नगर निवासी सलमान के भाई जैद की पांच साल पहले सलमान गिरोह के मेहराज कालिया ने हत्या कर दी थी। तभी से सलमान ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तीन साल पहले सलमान के साथ निजामुद्दीन उर्फ निजाम के बेटे ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया था।
सलमान ने साथी कल्लू के साथ मिलकर नमाज पढ़कर लौट रहे निजाम की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में सलमान जेल चला गया था। तीन माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। गत शुक्रवार को सलमान ने छेड़छाड़ के आरोपित सावेज पर फायरिंग की थी।
मुजफ्फरनगर और मेरठ पुलिस सलमान की हत्या की घटना के पर्दाफाश पर संयुक्त रूप से काम कर रही है। सलमान को जिस तरह से मौत के घाट उतारा है... उससे लग रहा है कि आपराधिक घटनाओं में रंजिश रखने वाले ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
ऐसे मारा गया था निजामुद्दीन
24 अगस्त 2022 को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर गली नंबर चार निवासी नाजिम की सलमान ने हत्या कर दी थी। नाजिम क्षेत्र की मक्की मस्जिद से नमाज पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था।
जब वह गली नंबर तीन में नवाब के मकान के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार सलमान ने तीन साथियों संग उसकी हत्या कर दी थी। सिर में गोली लगने के बाद नाजिम सड़क पर गिर गया था। इसके बाद हमलावरों ने धारदार हथियार से गले पर वार किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।