RAPIDX: मेरठ से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, पैसे भी बचेंगे, जाम से भी मिलेगी निजात; पार्किंग की भी नो टेंशन
RAPIDEX Duhai to Shahibabad मेरठ के भूड़बराल से दुहाई स्टेशन तक की दूरी है 25 किमी। यहां से कार से दुहाई पहुंचकर वहां यदि कार खड़ी करते हैं तो छह घंटे के लिए 25 रुपये खर्च होंगे। रैपिड एक्स ट्रेन से दुहाई से रैपिड एक्स के गाजियाबाद स्टेशन तक 40 रुपये किराये में खर्च होंगे। रैपिड एक्स के स्टेशन से शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन तक फुटओवरब्रिज है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। अगर आप अभी तक दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए गाजियाबाद से मेट्रो पर बैठते रहे हैं तो अब वहां जाने की आवश्यकता नहीं है। दुहाई में ही रैपिड एक्स ट्रेन पर बैठ जाएं।
सबसे अच्छी बात यह है कि अगर अपने साथ किसी स्वजन, मित्र को एयरपोर्ट तक सहयोगी के रूप में ले जाना चाहते हैं तो दुहाई से बैठना सुविधाजनक रहेगा क्योंकि दुहाई में सस्ती दर पर पार्किंग है।
वहां कार खड़ी करें और एयरपोर्ट तक छोड़ने के बाद वापस कार उठाकर मेरठ आ जाएं। धन की भी बचत और समय की भी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दुहाई के बाद गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल मेट्रो तक पहुंचने के लिए कई स्थानों पर जाम लगता है। इससे बच जाएंगे।
यह भी पढ़ें: रैपिडएक्स रेल का बढ़ेगा दायरा, यूपी के दुहाई से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी
गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन के पास निजी पार्किंग में वाहन खड़ा करना पड़ेगा, जोकि महंगी होती है। मेरठ के भूड़बराल से दुहाई स्टेशन तक की दूरी है 25 किमी। यहां से कार से दुहाई पहुंचकर वहां यदि कार खड़ी करते हैं तो छह घंटे के लिए 25 रुपये खर्च होंगे।
रैपिड एक्स ट्रेन से दुहाई से रैपिड एक्स के गाजियाबाद स्टेशन तक 40 रुपये किराये में खर्च होंगे। रैपिड एक्स के स्टेशन से गाजियाबाद नया बस अड्डा स्थित शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन तक फुटओवरब्रिज है। ऐसे में अगर आपके पास सामान है तो आसानी से मेट्रो स्टेशन पर जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: आधे घंटे में मेरठ से दिल्ली तक पहुंचाएगी रैपिड रेल, रात में इसी कारिडोर पर चलेगी वातानुकूलित मालगाड़ी
शहीद स्थल से कश्मीरी गेट होते हुए एयरपोर्ट टर्मिनल-तीन तक का मेट्रो का किराया है 110 रुपये वहां से समय लगेगा लगभग 75 मिनट। यानी दुहाई में बैठकर आप डेढ़ घंटे में एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। कुल किराया लगेगा 150 रुपये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।