UP News: रैपिडएक्स रेल का बढ़ेगा दायरा, यूपी के दुहाई से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी
दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली पहली रैपिडएक्स दुहाई से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्ट होगी। दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से जेवर एयरपोर्ट पहुंचकर प्लाइट पकड़ सकेंगे। कई विकल्प हैं रूट के सर्वे का काम चल रहा है। यह जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को दी। देश की पहली हाईस्पीड रैपिडएक्स के उद्घाटन हुआ।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली पहली रैपिडएक्स दुहाई से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्ट होगी। दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग आसानी से जेवर एयरपोर्ट पहुंचकर प्लाइट पकड़ सकेंगे। कई विकल्प हैं, रूट के सर्वे का काम चल रहा है।
यह जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को दी। देश की पहली हाईस्पीड रैपिडएक्स के उद्घाटन से पूर्व मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जनरल वीके सिंह साहिबाबाद स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि रैपिडएक्स बनाने की योजना जब आई थी। तब कई विकल्प थे।
दूसरे प्रदेश इसके लिए काफी लालाहित थे। इस पर जब उनकी चर्चाएं हुईं। जरुरत को देखते हुए उनको जगह बताई गई, वजह बताई गई तो उन्होंने कहा यह रूट ज्यादा अच्छा रहेगा। इसलिए दिल्ली से मेरठ का पहना रूट तैयार करने पर सहमती बनी।
दिल्ली से मेरठ के बाद इसका दूसरा सिरा दुहाई से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बनाने की तैयारी में हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिवटी रैपिडएक्स से दिल्ली को मिलेगी। नोएडा इंटरनेशनल से पश्चिम उत्तर प्रदेश के ज्यादातर लोग प्लाइट पकड़ेंगे। उनके लिए भी आसनी हो। जेवर से आकर दिल्ली जा सकेंगे।
जेवर से मेरठ आसानी से जा सकते हैं। रूट निर्धारित होने के बाद डीपीआर पर काम शुरू होगा।अनुमान है कि जब तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा। तब तक यह रूट भी तैयार हो जाएगा। उधर, एनसीआरटीसी के चीफ पीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि दुहाई से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रूट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
नोएडा से मेट्रो भी जल्द हो सकती है कनेक्ट स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने बताया कि नोएडा से गाजियाबाद को मेट्रो से जोड़ने के लिए कोशिश चल रही है। उसका डीपीआर तैयार है।आशा है कि जल्द ही स्वीकृति हो जाएगी।
इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लंबे समय से लोग इसकी मांग कर रहे थे। नवरात्र में उद्घाटन की कही बात, नहीं बताई निर्धारित तिथि जनरल वीके सिंह ने पहने चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक चलनी वाली रैपिडएक्स के उद्घाटन को लेकर कहा कि नवरात्र में शुभ कार्य होते हैं।
तभी इसका शुभारंभ होगा। उद्घाटन करने की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसके पहले यहां का दौरा करने आएंगे। उसके साथ मिलकर इसकी तिथि पर चर्चा की जाएगी। हालांकि 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने की चर्चाएं तेज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।