Meerut: तीन बच्चों की मौत के मामले को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदला, बच्ची की हत्या, दो बच्चों की डूबने से हुई मौत
Meerut News मेरठ के सिवालखास में निर्माणाधीन अनम गार्डन कालोनी में गड्ढे में मिले तीन बच्चों के शवों का मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार एक बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई जबकि दो बच्चों की डूबने से मौत हुई। पुलिस ने बिल्डर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सिवालखास में सोमवार को निर्माणाधीन अनम गार्डन कालोनी फेस-तीन में जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में भरे वर्षा के पानी में तीन बच्चों के शव मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे घटनाक्रम को ही बदल दिया। रिपोर्ट में आया है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई, जबकि दोनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस ने मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया है।
शहर में होने पर मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीर बताते हुए शीर्ष अफसरों को मौके पर जाने के निर्देश दिए। पीड़ित परिवार ने तीनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाकर शवों को पानी में फेंकने का आरोप लगाया है।
सिवालखास के वार्ड नंबर एक निवासी हिम्मत सिंह के आठ वर्षीय बेटे ऋतिक और पड़ोसी जितेंद्र की नौ वर्षीय बेटी मानवी उसके भाई मोनू का आठ वर्षीय बेटा शिवांस उर्फ शिबू रविवार सुबह 10 बजे घर से चाकलेट लेने गए थे। उसके बाद तीनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया। 20 घंटे बाद सोमवार सुबह तीनों बच्चों के शव अनम गार्डन कालोनी के पानी भरे गड्ढे में मिले।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मानवी की गला दबाकर हत्या आई है और ऋतिक और शिवांस की पानी में डूबने से मौत होना आया है। पुलिस ने अपहरण के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर कालोनी काट रहे बिल्डर असलम निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद को हिरासत में ले लिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में थें।
उन्होंने मामले में अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। सुबह मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद ही एडीजी भानु भास्कर, डीआइजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डा. विपिन ताडा सिवालखास पहुंचे। अफसरों के आदेश पर पंप सेट लगाकर गड्ढे का पानी निकाला गया।
तीनों पीड़ित परिवारों ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। सीएमओ की रिपोर्ट पर पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता की फाइल शासन को भेजी गई है।
यह भी पढ़ें- Meerut: तीन बच्चों की मौतों की जिम्मेदार है अराजक व्यवस्था... बिल्डर ने स्वीकारा, जिला पंचायत में की सेटिंग
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि मुकदमे को हत्या में तरमीम कर पुलिस की दो टीमें लगा दी गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का वीडियो दोबारा डाक्टरों के पैनल से दिखवाया जाएगा। परिवार से किसी की रंजिश भी देखी जा रही है। बच्चों का घर से निकलने से लेकर शव मिलने तक का पूरा मूवमेंट चेक किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।