Meerut News: मां बेटे का खाना लेकर आवाज लगाती रही, नहीं खुला घर का गेट, फिर कमरे में मिला युवक का शव
Meerut News मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के डाहर गांव में एक युवक का शव उसके घर में मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिंदर के रूप में हुई। वह घर पर अकेला था। उसकी पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी। ग्रामीणों ने उसे गुरुवार शाम को देखा था।

संवाद सूत्र, जागरण, रोहटा (मेरठ)। सरूरपुर थाना क्षेत्र के डाहर गांव में शनिवार को एक बंद मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिंदर (35) पुत्र चंद्रकिरण के रूप में हुई है। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कुछ दिन पहले हुई थी। पुलिस ने स्वजन से पूछताछ की।
डाहर निवासी बिंदर पुत्र चंद्र किरण की पत्नी काजल तीन साल की बेटी के साथ रक्षा बंधन पर मायके गई थी। घर पर वह अकेला रहता था। ग्रामीणों व स्वजन ने बताया कि गुरुवार की शाम को बिंदर को गांव में देखा था। उसके बाद उसका कहीं पता नही चला।
शनिवार को जब मृतक की मां रज्जो घर पर खाना देने गई तो चारदीवारी का दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका जता कर जब इसे खुलवाया तो अंदर कमरे में युवक का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था, इसके स्वजन में कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का राजफाश हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- Murder in Meerut: गंगानगर थाने के दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर की हत्या, मवाना में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर फेंका शव
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को पीटा
जागरण संवाददाता, मेरठ। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के सुभाषनगर निवासी विशाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले में आकर कोतवाली के भाटवाडा निवासी सुमित दोस्तों संग मिलकर महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था। उसने विरोध किया तो सुमित धमकी देकर चला गया। वह चाचा गौरव से मिलने भाटवाड़ा गया था। यहां सुमित व उसके दोस्त ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। लोगों के बीच बचाव पर आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। विशाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।