Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Meerut: गंगानगर थाने के दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर की हत्या, मवाना में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर फेंका शव

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:39 PM (IST)

    Murder in Meerut मेरठ-पौड़ी हाईवे पर मवाना खुर्द पुलिस चौकी के पास गंगानगर के हिस्ट्रीशीटर अंकित उर्फ आदि शव मिलने से सनसनी फैल गई। निलोहा कट के पास उसका शव बरामद हुआ जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह बाएं हाथ से दिव्यांग था और उस पर 10 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गंगानगर थाने के दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर की हत्या

    जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ): मेरठ । मेरठ-पौड़ी हाईवे पर मवाना खुर्द पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर निलोहा कट के पास गंगानगर थाने के हिस्ट्रीशीटर की हत्याकर शव फेंक दिया गया। शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह एक हाथ से दिव्यांग भी है। उस पर विभिन्न मामलों के 10 मुकदमे दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलोहा कट पर मिला था शव 

    थाना मवाना क्षेत्र की मवाना खुर्द पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर सर्विस रोड है। जहां निलोहा कट पर शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। वह बाएं हाथ से दिव्यांग था। उसकी लंबाई लगभग पांच फीट 6 इंच थी और दाहिने हाथ में कलावा तथा राखी बांधी हुई थी। शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया था। 

    शुक्रवार देर रात उसकी शिनाख्त गंगानगर थाने के थाने के मीनाक्षीपुरम के गली नंबर- 4 निवासी अंकित उर्फ आदि पुत्र कमल सिंह के रूप में हुई। उसे पर विभिन्न मामलों के 10 मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है। मवाना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि उसकी हत्या कहीं और की गई शव इस क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया था।

    जैकी हत्याकांड में दो सगे भाइयों दोषी करार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जैकी हत्याकांड में अदालत ने दो सगे भाइयों को दोषी करार दिया है। दोनों को 19 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। वारदात तीन साल पहले सरधना के मुहल्ला खटिकान में हुई थी। दोनों बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज थे, इसीलिए बहनोई जैकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे अंशु व सागर एक माह पहले ही जमानत पर जेल से छूटे थे।

    मोहल्ला खटिकान निवासी जैकी उर्फ पटवारी के पड़ोस में रहने वाली आस्था नामक युवती से प्रेम संबंध थे। युवती के परिवार के विरोध के बाद भी जैकी ने उससे दिसंबर 2021 में प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के बाद से वह ससुराल के सामने वाले घर में ही रहने लगा।

    18 अप्रैल 2022 को आस्था के भाई अंशु व सागर खटीक उसके घर आए। यहां आस्था और जैकी की गर्दन पर चाकू मार दिया। जैकी के विरोध पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। जैकी की बहन ज्योति और मां उषा भी मौके पर पहुंच गई। दोनों ने ज्योति पर भी चाकू से हमला कर दिया था। हत्याकांड में पुलिस ने ज्योति और उषा को चश्मदीद गवाह बनाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।