Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : अपने गांव का नाम बदलने की मन्नत लेकर कावड़ लाए फजलगढ़ के युवा, देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कामना

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भगवा रंग छाया हुआ है। श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे हैं। मोदीनगर क्षेत्र के फजलगढ़ के कुछ युवक अपने गांव का नाम बदलने की मन्नत लेकर कावड़ लाए हैं। गांव सीकरी खुर्द के ग्रेजुएट युवक नौकरी की मन्नत और कुछ अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के लिए कांवड़ ला रहे हैं।

    Hero Image
    गांव का नाम बदलने को लेकर कावड़ लाते फजलगढ़ के युवा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ : दिल्ली-देहरादून हाईवे धीरे-धीरे भगवा रंग में रंगता जा रहा हैं, कहीं कावड़ शिविर नजर रहे हैं तो कहीं भगवा रंग के झंडे बिक रहे हैं। श्रद्धालु हरिद्वार से जल उठाकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। कोई अपने गांव का नाम बदलने के लिए कावड़ ला रहा है, तो कोई देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कामना कर रहा है। वहीं कुछ भक्त अपने माता-पिता की कुशलता तो कुछ नौकरी की खातिर कावड़ ला रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदीनगर के गांव फजलगढ़ के रहने वाले शिवम, अमित वंश आदि कहना हैं कि उन्होंने गांव का नाम बदलने को कई बार सीएम पोर्टल पर गुहार लगाई है, लेकित अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है। अब वह भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके गांव का नाम बदला जाए। इन युवकों की मांग हैं कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए। यह टोली 101 किलो की चार कावड़ लेकर आ रही है। 

    मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव के करन, वंश, योगेश व मनोज ने बताया कि वह सभी ग्रेजुएट हैं। नौकरी तलाश कर रहे हैं। उनकी नौकरी लग जाती हैं तो वह अगले साल भी कावड़ लेकर आएंगे। कुछ युवक अपने माता-पिता के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता की कामना के लिए कांवड़ ला रहे हैं।

    कांवड़ियों की वेशभूषा में बम-बम बोल रहे पुलिसकर्मी

    जासं, मेरठ : पुलिसकर्मी ड्यूटी संग भोले की भक्ति भी कर रहे हैं। खाकी के बजाय कांवड़ियों की वेशभूषा धारण कर भक्तों की सुरक्षा में जुटे हैं। दरअसल, 1600 पुलिसकर्मियों को इस बार भी कांवड़ियों की वेशभूषा में तैनात किया है। ज्यादातर महिला कांस्टेबल हैं, जो मोबाइल पर संबंधित जोन व सेक्टर अधिकारी को पल-पल की जानकारी दे रही हैं।

    मेरठ की सीमा से 10 से 15 हजार कांवड़िये रविवार शाम तक प्रवेश कर चुके थे। सबसे ज्यादा कांवड़िये नहर की पटरी से गुजर रहे हैं। उसके लिए खतौली गंगनहर पर मेरठ पुलिस का भी दस्ता लगाया है। 

    यह भी पढ़ें- Meerut News : सांड़ का कावड़ मार्ग पर उत्पात, गाजियाबाद के चार कावड़ियों पर हमला, दो कावड़ खंडित, हंगामा

    एडीजी भानु भास्कर ने पुलिस बल के साथ रविवार को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की व्यवस्था को परखा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो, पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात किए हैं। एटीएस कमांडो की एक यूनिट कांवड़ यात्रा में आतंकी गतिविधियों पर भी नजर रखे है।

    यह भी पढ़ें- Meerut News : स्कूली बस की टक्कर से गाजियाबाद के पांच कांवड़िये घायल, जमकर हंगामा, बस में तोड़फोड़

    वहीं, श्रावण के पहले सोमवार को एटीएस और अर्धसैनिक बलों की एक-एक यूनिट मंदिरों पर मुस्तैद रहेगी। एटीएस की टीम ने बाबा औघड़नाथ मंदिर का भी भ्रमण किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner