Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : स्कूली बस की टक्कर से गाजियाबाद के पांच कांवड़िये घायल, जमकर हंगामा, बस में तोड़फोड़

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:47 PM (IST)

    Meerut News मेरठ-दिल्ली रोड पर कैंट हास्पिटल के पास गाजियाबाद निवासी कांवडियों के साथ हादसा हो गया। एक स्कूली बस की खिड़की से टकराकर पांच कांवड़िये घायल हो गए। जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। बस में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कांवड़ियों का उपचार कराया।

    Hero Image
    स्कूली बस टकराने से पांच कांवड़िये घायल, जमकर हंगामा, बस में जमकर तोड़फोड़

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ-दिल्ली रोड पर कैंट हास्पिटल के पास स्कूली बस की खिड़की से टकराकर पांच कांवड़िये घायल हो गए। इसके बाद कांवडियों ने हंगामा कर दिया। बस में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांवड़ियों का उपचार कराकर उन्हें शांत किया। बाद में उन्हें रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवान स्कूल की इस बस को कब्जे में लिया गया है। 

    गाजियाबाद के कांवड़िया हरिद्वार से कांवड़ लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। जब वह मेरठ में सदर बाजार थाना क्षेत्र के कैंटोनमेंट अस्पताल के निकट पहुंचे। बताया गया कि तभी पीछे से आई स्कूली बस ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। बस की अचानक खिड़की खुलने से यह घटना हुई।

    इसमें कई कांवड़िये घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। स्कूल बस में जमकर तोड़फोड़ की। इससे अफरातफरी मच गई। हंगामे की सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह समझाकर कांवड़ियों को शांत किया। घायल कांवड़ियों का तुरंत कैंटोनमेंट अस्पताल ले जाकर उपचार किया।

    यह भी पढ़ें- Meerut News : सांड़ का कावड़ मार्ग पर उत्पात, गाजियाबाद के चार कावड़ियों पर हमला, दो कावड़ खंडित, हंगामा

    दुर्घटना में कांवड़िया बाबी, अभिषेक, संदीप, राहुल और सोनू घायल हुए हैं। इंस्पेक्टर मुनीश कुमार शर्मा ने बाद में उपचार के बाद सभी कांवड़ियों को गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया। इंस्पेक्टर मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कांवड़ियों को मामूली चोट आई है। वे गंतव्य को रवाना हो गए हैं।