Meerut News : सांड़ का कावड़ मार्ग पर उत्पात, गाजियाबाद के चार कावड़ियों पर हमला, दो कावड़ खंडित, हंगामा
Meerut News मेरठ में कावड़ यात्रा के दौरान एक सांड़ ने उत्पात मचाया और चार कावड़ियों पर हमला कर दिया। कावड़ियों को खेत में घुसकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना में दो कावड़ियों की कावड़ खंडित हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस और जिला पंचायत विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

जागरण संवाददाता, मेरठ : कावड़ यात्रा के दौरान बेसहारा पशु और बंदर बाधा बन रहे हैं। सोमवार को एक सांड़ ने कावड़ मार्ग पर खूब उत्पात मचाया। सांड़ ने चार कावड़ियों पर हमला कर दिया। उन्होंने एक खेत में घुसकर अपनी जान बचाई।
दो कावड़ियों की कावड़ खंडित हो गई, मौके पर पुलिस और जिला पंचायत विभाग की टीम पहुंची। जिसके बाद पशुपालन विभाग की भी टीम पहुंची और सांड को काबू किया। कावड़ियों ने कुछ देर हंगामा भी किया।
भोला झाल नहर पटरी से सोमवार की सुबह चार कावड़िये कावड़ लेकर गुजर रहे थे। चारों गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे। जब वे भोला झाल और हवेली रेस्टोरेंट के बीच में पहुंचे तो एक खेत से एक सांड़ निकलकर आया और कावड़ियों पर हमला कर दिया।
चारों को कावड़ सड़क पर छोड़नी पड़ी। जान बचाने के लिए एक खेत में घुस गए. तभी पास में डयूटी कर रहे दो पुलिसकर्मी ने कावड़ियों को बचाया। इस दौरान सांड़ ने दो कावड़ में टक्कर मार दी और खंडित कर दिया।
एडीओ पंचायत रोहटा विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि सांड़ को पकड़कर रोहटा की गोशाला में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कावड़ियों को गंगाजल देकर गाजियाबाद की तरफ भेज दिया। इस दौरान कावड़ियों ने कुछ देर हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस ने शांत कर दिया।
कांवड़ की ऊंचाई घटाई तो कांवड़ियों का हंगामा
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम : कांवड़ियों के साथ चल रही ट्रैक्टर-ट्राली की ऊंचाई मानक से अधिक (12 फीट) मिलने पर पुलिस ने उसे पल्लवपुरम फेज वन कट पर रोक लिया। पुलिस ने ट्राली पर लगे बांस को दो फीट छोटा करा दिया।
इस पर कांवड़ियों ने रुड़की रोड पर कुबेर स्कूल के पास कांवड़ रख दी और सड़क पर लेटकर हंगामा कर दिया। इससे जाम लग गया। पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो कांवड़ियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।
पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो कुछ देर बाद कांवड़िये निकल गए।
गौरतलब है कि कांवड़ की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट तय की गई है। इससे ऊंची और चौड़ी कांवड़ को पुलिस रोक रही है। गाजियाबाद के फरीदनगर निवासी रोहित, सुच्चा, अभिषेक, रितिक, बाबी ने हरिद्वार से 20 जून को द्वितीय कलश यात्रा शुरू की थी। इनके साथ ट्रैक्टर-ट्राली भी थी।
ट्राली पर बांस-बल्लियों से तंबू बनाया गया था। इसका पिछला हिस्सा नीचा था लेकिन अगले हिस्से की ऊंचाई 12 फीट थी। पल्लवपुरम पुलिस ने फेज-वन कट पर इसे रोक लिया। ऊंचाई मापी तो 12 फीट मिली। पुलिस ने ऊंचे बांस हटवाकर इसे 10 फीट करा दिया।
हालांकि, चौड़ाई तय मानक से कम आठ फीट ही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस की कांवड़ियों से तीखी नोकझोंक हुई। कांवड़िये यहां से तो आगे बढ़ गए लेकिन रुड़की रोड पर कुबेर स्कूल के सामने सड़क किनारे कांवड़ रख दी और डिवाइडर किनारे गद्दे बिछाकर सड़क पर लेट गए।
इससे मोदीपुरम फ्लाईओवर की ओर जाम लग गया।
सूचना पर इंस्पेक्टर पल्लवपुरम रमेश चंद शर्मा मौके पर पहुंचे। कांवड़ियों को सड़क से हटकर शिविर में जाने व गंदे पानी के पास से कांवड़ हटाने को कहा। इसे लेकर कांवड़ियों से जमकर बहस हुई। हंगामा होता देख भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें- Meerut News : स्कूली बस की टक्कर से गाजियाबाद के पांच कांवड़िये घायल, जमकर हंगामा, बस में तोड़फोड़
पुलिस ने कांवड़ यात्रा के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी। इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि कांवड़ तय मानक से ऊंची थी, लिहाजा इसे कम किया गया। कांवड़ियों को गंदे पानी के पास कांवड़ रखने व सड़क पर सोने से मना किया था। बाद में कांवड़िये चले गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।