Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, सैयारा फिल्म देखने गया युवक, फिर फांसी लगाकर दी जान, इस बात से था नाराज

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:32 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की सगाई हो चुकी थी लेकिन युवती पक्ष द्वारा शादी टालने से वह परेशान था। सैयारा फिल्म देखकर आने के बाद उसने यह कदम उठाया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।

    Hero Image
    पहले सैयारा फिल्म देखी, फिर फंदे पर लटक गया युवक

    जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार देर रात वह सैयारा फिल्म देखने गया था। वापस आया और आत्महत्या कर ली। स्वजन ने देखा तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बिना स्वजन ने शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया। इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट ने घटना की जानकारी व सूचना से इन्कार किया है। चर्चा है कि युवती पक्ष के चार-पांच साल बाद शादी करने को कहने से वह नाराज था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 वर्षीय युवक की हाल ही में सगाई हुई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। बताया गया कि मंगलवार को अचानक युवती पक्ष ने फोन किया। कहा, वह चार-पांच साल तक शादी नहीं करेंगे। इससे युवक परेशान हो गया और अवसाद में आ गया।

    स्वजन ने उसे समझाया। रात उसने स्वजन से सैयारा फिल्म देखकर आने को कहा। देर रात वह फिल्म देखकर घर पहुंचा और अपने कमरे में सोने चला गया। रात में लगभग तीन बजे युवक की मां कमरे में पहुंची तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। 

    उसने शोर मचाया तो स्वजन आ गए। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। डाक्टरों को युवक को दिखाया गया। उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया। स्वजन ने पड़ोसियों ने घटना के बारे में बातचीत करने से मना कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Meerut : सैयारा फिल्म देखने गई छात्रा को पीवीएस माल में युवक ने जड़े थप्पड़, डर के मारे कालेज नहीं गई पीड़िता

    इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट अशोक कुमार शर्मा ने बताया इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। किसी ने कोई सूचना या तहरीर नहीं दी है।