Meerut : सैयारा फिल्म देखने गई छात्रा को पीवीएस माल में युवक ने जड़े थप्पड़, डर के मारे कालेज नहीं गई पीड़िता
Meerut News मेरठ में पीवीएस माल के मल्टीप्लेक्स में एक छात्रा सैयारा फिल्म देखने गई थी। शो खत्म होने के बाद एक मनचले ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। भीड़ ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित पहले भी उसे परेशान कर चुका है। वह आरोपित से बहुत डर गई है। उसे अपहरण की आशंका है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पीवीएस माल में फिल्म सैयारा देखने गई बीबीए की छात्रा को मनचले ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिए। उसके बाद भीड़ ने आरोपित को मौके से पकड़ने के बाद पीवीएस चौकी पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कुछ देर बाद ही आरोपित को छोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर छात्रा अपनी मां के संग सीओ सिविल लाइन के आफिस पहुंची। उन्होंने बताया कि आरोपित काफी दिनों से पीछा करता है। कालेज के रास्ते में पहले भी खींचने का प्रयास कर चुका है।
बीबीए की पढ़ाई कर रही है छात्रा
सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली युवती बीबीए की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने बताया कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही जयदेवी नगर निवासी छात्र से उसकी दोस्ती थी। आरोपित युवक अब एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है।
छात्रा के साथ मारपीट भी कर चुका है आरोपित
बीबीए में एडमिशन के बाद छात्रा ने आरोपित युवक से बातचीत करना बंद कर दिया। उसके बाद भी जबरन कालेज तक छात्रा का पीछा करने लगा। छात्रा के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी कर चुका है। मंगलवार को छात्रा अपने दोस्तों के संग पीवीएस माल में सैयारा मूवी देखने गई थी। आरोप है कि फिल्म का शो खत्म होने पर बाहर निकलते समय माल के अंदर ही आरोपित युवक ने छात्रा को अपनी तरफ खींच लिया। विरोध करने पर सरेआम छात्रा को थप्पड़ जड़ दिए। उसके बाद भीड़ ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
पीवीएस चौकी पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
पीवीएस चौकी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। छात्रा का आरोप है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस ने सेटिंग कर छोड़ दिया। बुधवार को छात्रा अपनी मां के संग सीओ अभिषेक तिवारी के आफिस में पहुंची। उसने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की। छात्रा का कहना है कि कालेज जाते समय वह उसे अगवा करा सकता है। उसके डर से बुधवार को छात्रा कालेज भी नहीं गई।
सीओ अभिषेक तिवारी ने इंस्पेक्टर मेडिकल शीलेश यादव को मामले में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। आरोपित युवक को दोबारा पकड़कर कार्रवाई की जाए। साथ ही चौकी इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।