मेरठ में पिता बना हैवान, तीन माह की बीमार बेटी को पत्नी की गोद से छीनकर जमीन पर पटका, मासूम की मौत
Meerut News मेरठ में एक दुखद घटना में एक व्यक्ति ने अपनी तीन महीने की बीमार बेटी को पत्नी से छीनकर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। दंपती के बीच बच्ची के इलाज को लेकर विवाद था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। तीन माह की बीमार बेटी के उपचार को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। गुस्साए युवक ने पत्नी से मारपीट कर दी। पत्नी ने विरोध किया तो पति आपा खो बैठा। उसने पत्नी की गोद से तीन माह की बेटी को छीन लिया ओर जमीन पर पटक दिया। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मायके पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवा दिया। युवती के पिता ने दामाद के खिलाफ बच्ची की हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित युवक ने हत्या से इंकार किया। कहा, बीमारी से बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है।
लिसाड़ी गेट के श्यामनगर निवासी मो. आजाद ने 25 वर्षीय बेटी अमरीन की शादी साढ़े तीन साल पहले चमन कालोनी निवासी अरमान पुत्र युसुफ से की थी। वह श्यामनगर मे किराए के मकान में रहता है। आरोप है, अमरीन व अरमान में शादी के बाद से ही विवाद चलता आ रहा है। अरमान पर अमरीन मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाती रही है।
अमरीन के तीन माह की बेटी है। वह बीमार रहती है। 15 दिन पहले मारपीट के बाद अमरीन पिता के पास चली गई थी। शनिवार को मान मनौव्वल कर अरमान अमरीन को घर लाया था। सोमवार को वह अमरीन संग सनाया को लेकर जिला अस्तपाल गया। यहां डाक्टरों ने सनाया को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वह मेडिकल कालेज गया।
यहां डाक्टरों को दिखाकर वह दोपहर में वापस घर आया। यहां उपचार को लेकर पति-पत्नी में फिर कहासुनी हो गई। अमरीन का आरोप है, अरमान ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने शोर मचाकर विरोध किया तो उसने सनाया को उसकी गोद से छीन लिया ओर जमीन पर बुरी तरह पटक दिया। बीमार सनाया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
शोर सुनकर आसपास के लोग आए। बच्ची को डाक्टर के पास ले गए। उसने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अमरीन ने मायके में घटना की जानकारी दी। पिता मो. आजाद स्वजन पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- Meerut: गर्दन रेतकर काटी थी गर्भवती पत्नी की सांसों की डोर, आरोपित गिरफ्तार, महिलाएं बोलीं- वहशी को मिले ऐसी सजा...
अरमान ने अमरीन व ससुरालियों के आरोप को गलत बताया। कहा, सनाया की मौत की बीमारी से हुई है। उसने उसे नहीं पटका। इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा ने बताया, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।