Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: गर्दन रेतकर काटी थी गर्भवती पत्नी की सांसों की डोर, आरोपित गिरफ्तार, महिलाएं बोलीं- वहशी को मिले ऐसी सजा...

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:01 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के गांव अम्हेड़ा में रविशंकर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी सपना की हत्या कर दी थी। मृतका के भाई ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम के बाद सपना का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    सपना और रविशंकर का फाइल फोटो (सौ. स्वजन)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। गांव अम्हेड़ा में हुई सपना की हत्या के मामले में भाई ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि कार व दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर पति रवि शंकर ने उसकी बहन की हत्या कर दी। सास-ससुर व दो ननद पर भी मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम सपना का शव अम्हेड़ा पहुंचा तो घर में रुदन मच गया। अंतिम संस्कार किया गया। स्वजन ने रवि शंकर के अवैध संबंध के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। कहा कि वह खुद को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है।

    शनिवार सुबह सपना की उसके पति रवि शंकर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। सपना के भाई सोनू पुत्र स्व. भगवत ने शनिवार देर रात गंगानगर थाने में दी तहरीर में कहा कि शादी में सात लाख रुपये खर्च किए थे। 

    आरोप है कि ससुराल वाले कार व दो लाख रुपये मांग रहे थे। पति रवि शंकर, सास विमला, ससुर विशम्बर, ननद रजनी व रचना उसका उत्पीड़न करते थे। वह छह माह की गर्भवती थी। 29 जुलाई की सुबह उसे पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद सपना बहन पिंकी व ममता के पास अम्हेड़ा आ गई। शनिवार को रवि शंकर बाइक से अम्हेड़ा आया।

    ऊपर कमरे में गया ओर चाकू व सर्जिकल ब्लेड से सपना की हत्या कर दी। दोनों बहनों ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया। यहां से जेल भेज दिया गया।

    गांव में गुस्से का माहौल पुलिस तैनात

    सपना की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है। घटना के कारण लोग आक्रोशित दिखे। आसपास के गांवों में भी लोग हत्याकांड की चर्चाएं करते रहे। महिलाओं ने रवि शंकर को वहशी बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि उसे ऐसी सजा मिले जो ऐसा कदम उठाने से पहले कोई भी वहशी हजार बार सोचे।

    मुकदमा वापस नहीं लेने पर किशोरी के घर में घुसकर तेजाब डालने की धमकी
    जागरण संवाददाता, मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक मनचले ने पोक्सो एक्ट का मुकदमा वापस नहीं लेने पर किशोरी के घर में घुसकर चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। किशोरी के पिता ने बताया कि रजबन निवासी प्रवेश शुक्ला पुत्र रामजन उनकी पुत्री से छेड़छाड़ करता था। आरोपित पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित जेल गया था। यह मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है।

    यह भी पढ़ें- आंख बंद कर लो, सोने का हार लाया हूं... कहकर पति ने काट दी गर्भवती पत्नी की गर्दन, पुलिस को भी खुद ही बुलाया

    आरोपित गत 26 जुलाई की रात में उनके घर आया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। मुकदमा वापस लेने से मना किया तो आरोपित ने उनकी बेटी के चेहरे को तेजाब से जलाने की धमकी दी। आरोपित अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बाइक कब्जे में ली।