Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंख बंद कर लो, सोने का हार लाया हूं... कहकर पति ने काट दी गर्भवती पत्नी की गर्दन, पुलिस को भी खुद ही बुलाया

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:24 PM (IST)

    मेरठ में रविशंकर नामक एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी सपना की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। रविशंकर को शक था कि सपना के अवैध संबंध हैं। उसने हार पहनाने के बहाने सपना पर चाकू से हमला किया और उसे मार डाला। बाद में उसने खुद पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आंख बंद कर लो, सोने का हार लाया हूं... कहकर पति ने काट दी गर्भवती पत्नी की गर्दन

    जागरण संवाददाता, मेरठ। अवैध संबंध के शक में युवक ने पांच माह की गर्भवती पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपित पत्नी के कमरे में पहुंचा और कहा- सोने का हार लाया हूं, आखें बंद कर लो। जैसे ही पत्नी ने आंखें बंद की आरोपित ने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद तब तक चाकू से वार करता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। खुद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी। पुलिस के आने तक आरोपित शव के पास बैठा रहा। युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद कर लिया।23 जनवरी को रविशंकर की शादी सपना से हुई थी।

    सपना का जीजा मुन्ना ने बताया कि शनिवार सुबह रवि ने फोन कर कहा कि वह घर आ रहा है। उसने काम पर जाने की बात कही। फिर रवि की सपना से बात हुई। रवि नौ बजे बाइक से अम्हेड़ा पहुंचा। घर पर सपना अकेली थी। रवि ऊपरी मंजिल पर सपना के कमरे में घुसा और दरवाजा बंद कर लिया।

    इसके बाद रवि ने हार पहनाने के बहाने चाकू से उसकी गर्दन, चेहरे व पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चीखें सुनकर बहन सरिता ऊपर पहुंची। खिड़की से लहूलुहान सपना व पास बैठे रवि को देख उसने शोर मचा दिया।

    काफी प्रयास के बाद भी आरोपित ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद रवि ने पुलिस कंट्रोल रूम को काल कर पत्नी की हत्या की सूचना दी। गंगानगर थाना पुलिस के पहुंचने पर उसने दरवाजा खोला।

    अवैध संबंध को लेकर करता था शक

    पूछताछ में आरोपित रविशंकर ने बताया कि सपना के अपने जीजा मुन्ना से अवैध संबंध थे। शादी के बाद वह उसके पास कम, बहन के घर ज्यादा रहती थी। तीज पर भी वह उसके मना करने के बावजूद जीजा के पास आ गई थी। इसी गुस्से में वह घर से चाकू लेकर आया और पत्नी की हत्या कर दी। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है।