Meerut: CBI को लवेश के घर मिला सौ से ज्यादा अस्पतालों की फाइलों का जखीरा, AD के यहां तीस लाख की नकदी
Meerut News मेरठ में सीबीआई ने पांच लाख की रिश्वत लेते हुए केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के अपर निदेशक कार्यालय अधीक्षक और एक निजी कर्मचारी को मंगलवार शाम उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआइ की टीम ने बुधवार को अपर निदेशक व निरीक्षक के आवास की जांच की।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीआइ की 19 घंटे की पड़ताल के बाद केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) मेरठ के अपर निदेशक डा. अजय कुमार के पल्लवपुरम स्थित घर से तीस लाख की नकदी बरामद हुई हैं। कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी के घर सौ से ज्यादा अस्पतालों की फाइलें संदूक में मिली।
रिकार्ड से जांच में पाया गया कि लवेश सोलंकी अस्पतालों के बिलों में अनियमितता बताकर नोटिस जारी करते थे। उक्त नोटिस को खत्म करने के लिए अस्पतालों से मोटी रकम वसूली जाती थी। उक्त रकम की हिस्सेदारी पूरे स्टाफ को दी जाती थी। सीबीआइ ने अजय कुमार और लवेश सोलंकी के बैंक और घर के सभी लाकर सील कर दिए हैं। उसके बाद बुधवार सुबह 11 बजे दोनों आरोपितों के साथ निजी कर्मचारी को भी सीबीआइ अपने साथ गाजियाबाद स्थिति कार्यालय ले गई।
यह है मामला
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आशीष जैन नोएडा में रहते हैं। उनकी मां डा. मीरा जैन बैजल भवन के समीप रहती हैं। उनके जैन मेडिकेयर अस्पताल (बैजल भवन के समीप) का संचालन विशाल सलोनिया निवासी पांडव नगर करते हैं। वह पेपला ईदरीशपुर स्थित हाईफील्ड स्पेशियलिटी हास्पिटल और रोहटा रोड स्थित जेएमसी मेडिसिटी स्पेशियलिटी हास्पिटल का संचालन भी करते हैं। विशाल ने बताया कि सीजीएचएस के अपर निदेशक डा. अजय कुमार गोयल, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी ने आठ जुलाई को उनके जेएमसी मेडिसिटी हास्पिटल और हाईफील्ड हास्पिटल का निरीक्षण किया। दोनों में खामियां बताते हुए जेएससी मेडिसिटी हास्पिटल का सीजीएचएस का पैनल निलंबन कर दिया।
यह भी पढ़ें- Meerut: CGHS पैनल से लाइसेंस निलंबन का डर दिखाकर कितने अस्पतालों से हुई अवैध वसूली ? CBI जांच के बाद खुलेगा यह राज
50 लाख रुपये रिश्वत मांगी
आरोप है कि हाईफील्ड अस्पताल के सीजीएचएस पैनल का निलंबन करने की धमकी देकर 50 लाख की रिश्वत मांगी। मंगलवार को रिश्वत की पहली किश्त देने के लिए विशाल निजी कर्मचारी रईस अहमद के साथ सूरजकुंड स्थित जीसीएचएस कार्यालय पर गए थे। वहां पर पांच लाख की रिश्वत लेते हुए अजय कुमार और लवेश सोलंकी को सीबीआइ के डीआइजी विजेंद्र कुमार की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। निजी कर्मचारी रईस अहमद को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- Meerut: 50 लाख मांगी रिश्वत, कर्मचारी के पास पहुंचे पांच लाख, फिर CBI के जाल में फंस गए CGHS के अधिकारी
सीबीआइ की टीम ने अजय कुमार के घर को किया सर्च
तीनों को साथ लेकर सीबीआइ की टीम ने अजय कुमार के पल्लवपुरम स्थित घर को सर्च किया। वहां सर्च में कई लाकर भी मिले। करीब 30 लाख की नकदी कब्जे में ली गई। बैंक और घर के लाकर भी सील कराए गए। दूसरी टीम ने शास्त्रीनगर के सेक्टर चार स्थित लवेश सोलंकी के घर को सर्च किया। उनके घर से करीब सौ अस्पतालों की फाइल बरामद की गईं। घर के अंदर फाइलों को एक संदूक भरा हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।