Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: टोल पर फौजी से मारपीट के मामले में पिता का बड़ा बयान, बोले कपिल देश का भी बेटा, आरोपितों के घर पर चले बुलडोजर

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    Meerut News मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने छुट्टी से लौट रहे एक सैन्य जवान और उनके भाइयों के साथ रविवार को मारपीट की थी। घटना के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धरना देते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। टोल पर तोड़फोड़ भी की गई थी। आरोपितों पर हुई कार्रवाई से जवान के स्वजन व ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं।

    Hero Image
    जवान के पिता कृष्णपाल, टोल प्लाजा पर मारपीट के दौरान का जवान कपिल का फोटो

    जागरण संवाददाता, सरधना (मेरठ)। सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल पर सेवा के जवान से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी थी। जिसमें पुलिस ने अभी तक सात आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एनएचएआइ ने टोल संग्रह एजेंसी मैसर्स धर्म सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एनएचएआइ ने एजेंसी को टोल प्लाजा बोलियों में भविष्य में भाग लेने से रोकने और उसे प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले का सेना ने भी संज्ञान लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बन जाए'

    वहीं मंगलवार को जवान के पिता कृष्णपाल ने कहा कि 'कपिल मेरा ही नहीं, बल्कि देश का भी बेटा है। लोग और कानून जो निर्णय लें, आरोपितों को वही सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मेरी मंशा है कि आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो कि जो नजीर बन जाए।'

    पुलिस का परिवार के लोगों को बुलाकर आरोपितों की पहचान कराना गलत: डा. मीनाक्षी 

    राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला भी जवान के गांव गोटका पहुंची। उन्होंने मामले की निंदा करते हुए कहा कि कपिल के साथ मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई है, इसके बाद पुलिस परिवार के लोगों को ही बुलाकर आरोपितों की पहचान करने में जुट गई थी, यह गलत है। इसकी रिपोर्ट बनाकर एडीजी के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा की एनएचआई ने जो 20 लाख रुपए का दंड कंपनी पर लगाया है उसकी राशि कपिल के परिवार को मिलनी चाहिए।

    ठेकेदारों ने टोल का किया निरीक्षण

    भूनी टोल के आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात हरियाणा और मेरठ से आए ठेकेदारों ने टोल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद एनएचआइ भूनी टोल का ठेका छोड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर जा रहे सेना के जवान को मेरठ में टोल कर्मियों ने डंडों से बुरी तरह पीटा, मची चीख-पुकार, वीडियो वायरल

    टोल पर पुलिस बल रहा तैनात

    सोमवार को टोल पर हुई तोड़फोड़ के बाद रात से ही पुलिस बल तैनात हो गया था। अगले दिन भी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Meerut: फौजी पर हुए हमले को लेकर भड़के ग्रामीण, टोल पर हंगामा, तोड़फोड़, संगीत सोम पहुंचे, बोले यहीं आएं DM व SSP

    दिन भर कपिल के परिवार को लोग देते रहे सांत्वना

    सेना के जवान पर हुए हमले की हर किसी ने निंदा की। मंगलवार को ग्रामीणों का जवान के घर आना जाना लगा रहा। जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं। आरोपितों को सख्त सजा दिलवा कर रहेंगे। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी पहुंचे और परिवार के लोगों से बात कर हर तरीके से साथ रहने का आश्वासन दिया।