Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू में नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों में नए पैटर्न से होगी परीक्षा, ऐसा होगा पैटर्न

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 03 Feb 2022 06:50 AM (IST)

    CCSU Examination 2022 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रम ( बीए बीएससी बीकाम प्रथम सेमेस्टर) संचालित है। इसके परीक्षा पैटर्न को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। सीसीएसयू ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के आर्डिनेंस को जारी किया।

    Hero Image
    CCSU Examination 2022: नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों में नए पैटर्न से होगी परीक्षा।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Chaudhary Charan Singh University Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रम ( बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर) संचालित है। इसके परीक्षा पैटर्न को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। छात्रों को इसमें मेजर, माइनर, को करिकुलर और स्किल आधारित पाठ्यक्रमों की परीक्षा देनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा होगा पैटर्न को करिकुलर कोर्स: स्नातक तीन वर्षीय यानी छह सेमेस्टर में हर सेमेस्टर में एक को - करिकुलर कोर्स है। यह क्वालीफाई कोर्स होगा। इसमें ग्रेड मिलेगा, लेकिन अंक नहीं जुड़ेगा। एक तरह से यह नान क्रेडिट कोर्स है। इसमें आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक होंगे। सेमेस्टर एग्जाम में दो घंटे का बहुविकल्पीय आधारित 100 प्रश्न आएंगे। जो 75 अंक का होगा। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है। हर प्रश्न 0.75 अंक के होंगे। इस कोर्स में 40 अंक पाने वाले क्वालीफाई होंगे।

    माइनर कोर्स: माइनर कोर्स इलेक्टिव होगा। जो चार क्रेडिट का है। इसमें मेजर सब्जेक्ट से अलग विषय छात्र लिए हैं। इसमें भी 25 अंक आंतरिक परीक्षा से लिए जाएंगे। 75 अंक की परीक्षा होगी। माइनर कोर्स के प्रश्नपत्र आसान होंगे। जिसमें विस्तृत उत्तरीय और बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न होंगे।

    मेजर कोर्स: मेजर कोर्स में 75 अंक की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर पर होगी। इसमें पांच अति लघु उत्तरीय, तीन लघु उत्तरीय और पांच विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। स्किल आधारित कोर्स: स्किल आधारित यानी रोजगारपरक कोर्स में 25 अंक की परीक्षा कालेज स्तर पर कराई जाएगी। 75 अंक की परीक्षा स्किल पार्टनर से कराई जाएगी। इसमें स्किल, ट्रेनिंग, इंर्टरनशिप भी शामिल है।सतत आंतरिक मूल्यांकन होंगे मेजर, माइनर, स्किल आधारित और को करिकुलर कोर्स में 25 अंक सतत आंतरिक मूल्यांकन के होंगे।

    यह भी पढ़ें: बारिश में ट्रैक्टर पर छाता लगा कर बैठी प्रियंका, प्रत्याशी पूनम पंडित ने संभाली ड्राइविंग सीट

    यह भी पढ़ें: सीसीएसयू के छात्रों के लिए जरूरी खबर, एमडी व एमएस के इस तिथ‍ि से भरे जाएंगे फार्म