Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू के छात्रों के लिए जरूरी खबर, एमडी व एमएस के इस तिथ‍ि से भरे जाएंगे फार्म

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 07:33 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एमडी एमएस और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय कर दी है। छह फरवरी से आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। अंतिम तिथि नौ फरवरी है। कालेजों में 11 फरवरी तक फार्म जमा किए जाएंगे।

    Hero Image
    सीसीएसयू ने एमडी, एमएस और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय कर दी है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Chaudhary Charan Singh University Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एमडी, एमएस और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय कर दी है। छह फरवरी से आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। अंतिम तिथि नौ फरवरी है। कालेजों में 11 फरवरी तक फार्म जमा किए जाएंगे, जिसे सत्यापित करने के बाद 14 फरवरी तक विश्वविद्यालय में जमा कराना है। विवि की वेबसाइट पर इसका कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीएस और बीडीएस की 17 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

    चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कालेजों में संचालित एमडीएस प्रथम, तीसरे और बीडीएस प्रथम, दूसरे, तीसरे, चौथे वर्ष रेगुलर और सप्लीमेंट्री पाठ्यक्रमों की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। इसका परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विवि की ओर से एमएमएच कालेज गाजियाबाद, एसडी कालेज गाजियाबाद और एमएम कालेज मोदीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एमडीएस थर्ड ईयर सप्लीमेंट्री बैच की सत्र 2018-21 की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो बजे से पांच बजे के बीच में होगी। एमडीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी को है। बीडीएस की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी।पांच केंद्रों पर एमबीबीएस की परीक्षा

    चौधरी चरण सिंह विवि की एमबीबीएस की परीक्षा भी 17 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए पांच केंद्र लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ, एसएसवी कालेज हापुड़, एमएमएच कालेज गाजियाबाद, एसडी कालेज मुजफ्फरनगर और एसएमएमएच मेडिकल कालेज सहारनपुर को केंद्र बनाया गया है। एमबीबीएस फर्स्ट प्रोफेशनल की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे के बीच होगी। अन्य की परीक्षा दो बजे से पांच बजे के बीच में होगी। परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी के फर्जी ट्वीटर अकाउंट से किया आपत्तिजनक ट्वीट