UP Election 2022: जयंत चौधरी के फर्जी ट्विटर अकाउंट से किया आपत्तिजनक ट्वीट, ये दी अनर्गल जानकारी
UP Vidhan Sabha Election 2022 जयंत सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट तैयार कर बागपत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के टिकट वितरण को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया। रालोद के बागपत प्रत्याशी के संबंध में दी गई है अनर्गल जानकारी। रालोद जिलाध्यक्ष ने दो तहरीर दे कर की कार्रवाई की मांग।

बागपत, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव में असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इन पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकाम है। नतीजा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का फर्जी ट्विटर अकाउंट तैयार कर बागपत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के टिकट वितरण को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया। इससे पहले भी फर्जी अकाउंट तैयार कर अहमद हमीद व उनके परिवार पर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी।
रालोद के जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया ने शुक्रवार को बागपत के अधिवक्ता इफ्तखार हसन के साथ कोतवाली पहुंचकर एसपी को संबोधित दो तहरीर कोतवाली प्रभारी को सौंपी। उन्होंने अवगत कराया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट तैयार कर बागपत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अहमद हमीद के संंबंध में फर्जी एवं झूठी कहानी लिखकर समाज में माहौल बिगाडऩे एवं छवि खराब करने का प्रयास किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी बदनाम किया जा रहा है। आरोप है कि यह कृत्य दो नामजद व्यक्ति व अन्य लोगों ने किया है। दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि दो तहरीर प्राप्त हुई हैं। जिनकी साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।