एलन मस्क के स्टार लिंंक के नाम से करोड़ों की ठगी की होगी जांच, एडीजी कार्यालय ने लिया संज्ञान
मऊ में स्टारलिंक के नाम पर हुई करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का मामला एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय तक पहुंचा है। पुलिस के साइबर क्राइम थाने में पीड़ितों की शिकायतें दर्ज हो रही हैं जिनमें लोगों ने हजारों से लेकर लाखों रुपये तक गंवाए हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर साइबर एक्सपर्ट कार्रवाई में जुट गए हैं।

जागरण संवाददाता, मऊ। स्टारलिंक के नाम पर पूर्वांचल में करोड़ों रुपये की आनलाइन ठगी के मामले में एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही पुलिस आफिस स्थित साइबर क्राइम थाने पर शिकायतों की भरमार हो गई है। किसी की शिकायत लाख तो किसी की हजार में थी। फिलहाल पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश पर साइबर एक्टसपर्ट सक्रिय हो गए हैं। भुगतान हुए लाेगों के खाते को फ्रिज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : एलन मस्क की कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, हजारों लोगों को इस तरह बनाया शिकार
बता दें कि छह माह पूर्व स्टारलिंक कंपनी ने नाम से आनलाइन एप लांच कर मऊ जनपद के हजारों लोगों को जोड़ा गया। इसमें अधिकारी, कर्मचारी से लेकर आम आदमी मात्र एक हजार रुपये में सदस्य बनते गए। हालात यह हुई कि छह माह में किसी ने दस हजार तो किसी ने एक से लेकर दो लाख रुपये तक इनवेस्ट कर दिया। लगभग छह माह तक यह कंपनी लोगों का धन खातों में वापस करती रही। पिछले सप्ताह ने कंपनी ने एक नई स्कीम निकाली। कंपनी के खाते में दो हजार रुपये जमा करने पर एक सप्ताह में साढ़े आठ हजार रुपये जमा करने की स्कीम लांच की।
यह भी पढ़ें : मऊ में फर्जी नियुक्ति मामले में 42 शिक्षकों समेत 73 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
इसके बाद तो इसमें धनराशि जमा करने वालों की बाढ़ सी आ गई। यही नहीं कंपनी हर दिन एक लिंक भेजती थी। इसको क्लिक करने पर लोगों को हर दिन अलग से एक रुपये से लेकर 70 रुपये तक बोनस मिल रहा था। जब लोगों के अधिकाधिक धन जमा हो गए तो कंपनी तीन दिन पहले अपने एप को बंद कर दिया। इसके बाद लोगाें को ठगने का अहसास हो गया। शुक्रवार को साइबर थाने में निजामुद्दीनपुरा निवासी आनंद गुप्ता, नितेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : मऊ में महिला सिपाही ने बालों में लगाने वाला सुपर वासमोल पी लिया, अस्पताल में भर्ती
इसी प्रकार ब्रह्मस्थान निवासी अभिषेक का 11 हजार रुपये कंपनी ने ठग लिया है। उन्होंने साइबर में शिकायत दर्ज कराई है। इसी प्रकार तमाम लोगों ने शिकायत दर्ज कराते हुए एसपी से धनराशि दिलवाने की मांग की है। दूसरी तरफ एसपी इलामारन शुक्रवार को साइबर थाने का निरीक्षण किए और एक्सपर्ट शैलेंद्र कन्नौजिया को आवश्यक निर्देश दिए।
बोले अधिकारी
साइबर एक्सपर्ट टीम को अलर्ट कर दिया गया है। टीम किन-किन खातों से कहां-कहां भुगतान की है, उस पर नजर रख रही है। साथ ही साइबर थाने को इस पूरी गहनता से नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। -इलामारन, एसपी मऊ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।