Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा, धमाके के साथ लगी आग; मैनेजर समेत 8 कर्मचारी झुलसे

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 11:27 PM (IST)

    मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ। रिफाइनरी में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। आग की चपेट में आकर दस कर्मचारी झुलस गए। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी का एबीयू प्लांट चालीस दिन से बंद था। मंगलवार को इसे दोबारा चालू किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसमें लीकेज था इससे ब्लास्ट हो गया और आग लग गई।

    Hero Image
    UP News: मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा, धमाके के साथ लगी आग, दस कर्मचारी झुलसे

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा रिफाइनरी के एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट में मंगलवार देर शाम गैस रिसाव से तेज धमाके के साथ आग लग गई। धमाका इतनी तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। 

    आग की लपटों में घिरकर रिफाइनरी के दो अधिकारी समेत आठ लोग झुलस गए। घायलों में तीन की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 दिन से बंद था प्लांट

    रिफाइनरी में स्थित एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट में क्रूड ऑयल को फिल्टर किया जाता है। इस प्लांट में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसलिए 40 दिन से प्लांट बंद था। 

    मंगलवार शाम करीब सात बजे प्लांट फिर से शुरू करने की तैयारी थी। जैसे ही प्लांट शुरू किया गया। अचानक इसके वाल्व से गैस रिसाव होने लगा और देखते ही देखते तेज धमाके के साथ आग लग गई। काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। 

    कई किमी तक दिखाई दीं आग की लपटें

    आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित रिफाइनरी के बाहर कई किमी तक वह दिखाई दे रही थीं। आग की चपेट में आकर वहां मौजूद प्लांट के प्रोडक्शन मैनेजर राजीव अग्रवाल के साथ ही प्रोडक्शन मैनेजर समीर श्रीवास्तव, कर्मचारी इरफान, हरिशंकर, मूलचंद, सत्यभान, संतोष, अजय शर्मा बुरी तरह झुलस गए। 

    सभी को रिफाइनरी में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अधिक झुलसे राजीव अग्रवाल के साथ ही इरफान और समीर को दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। 

    तीन की हालत गंभीर, अपोलाे रेफर

    घटना की सूचना पर रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ ही सीओ रिफाइनरी श्वेता सिंह भी पहुंच गईं। रिफाइनरी की दमकलों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। 

    रिफाइनरी की पीआरओ रेनू पाठक ने बताया कि दो अधिकारियों समेत तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अपोलो रेफर किया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हालांकि, उन्होंने धमाका होने से इनकार किया है।

    यह भी पढ़ें: बाबू मिलने आ जाओ खेत में बैठी हूं, कांट्रैक्ट किलर ने प्रेमिका बनकर बिछाया जाल… घूंघट उठाते ही खत्म कर दिया ‘किस्सा’

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कई जगहों पर भीषण ट्रैफिक जाम; देखें तस्वीरें