दिल्ली-NCR में गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कई जगहों पर भीषण ट्रैफिक जाम; देखें तस्वीरें
Delhi-NCR Traffic Jam देवउठनी एकादशी के कारण गाजियाबाद में मंगलवार को शादियों का बंपर सीजन है। इस वजह से शाम से ही कई जगह वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा। दिल्ली और एनसीआर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिला। ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही तैयारी कर ली थी और शहर के ऐसे इलाके जहां सबसे ज्यादा बैंक्वट हॉल हैं वहां अतिरिक्त ट्रैफिककर्मियों को तैनात किया गया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में मंगलवार को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2024) के कारण शादियों का बंपर साया है।
इस वजह से शाम से ही कई जगह वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा। दिल्ली और एनसीआर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
पूर्वी दिल्ली स्थित कड़कड्डूमा में जाती बारात।
गाजियाबाद शहर में फार्म हाउस और बैंक्वट हॉल सबसे ज्यादा पांडव नगर, जीटी रोड, लाल कुआं और मेरठ रोड पर हैं। रात को इन स्थानों पर बारात चढ़ने के दौरान वाहनों का दबाव देखा जा रहा है।
गाड़ियों की खड़ी लंबी कतार। फोटो संजय गुलाटी
मंगलवार रात शादियों के कारण वाहनों के दबाव की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने पहले ही तैयारी कर ली थी। शहर के ऐसे इलाके जहां सबसे ज्यादा बैंक्वट हॉल हैं वहां अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया गया है।
सड़क से गुजर रही एक बारात की तस्वीर। फोटो हरीश
इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड, पांडव नगर, जीटी रोड पर चौधरी मोड़ से भाटिया मोड़ के बीच, मेरठ रोड और लाल कुआं के पास शादियों के दिनों में सबसे ज्यादा वाहनों का दबाव रहता है।
मंगलवार की रात सिरहौल बॉर्डर से लेकर साइबर सिटी के शंकर तक दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस- वे पर लगे जाम से वाहनों की लंबी कतारें नजर आई। फोटो संजय गुलाटी
रात में बारात चढ़ने के दौरान यातायात भी बाधित रहता है। इस वजह से ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती इन स्थानों पर सबसे ज्यादा की गई।
शाहदरा स्थित सीबीडी ग्राउंड में बैंक्वेट हाल के आसपास होती पार्किंग व लगा जाम।
जिले में करीब 100 पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर शादियों के चलते वाहनों के दबाव को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया।
नोएडा सेक्टर 52 के पास बारात गुजरने के दौरान गुजरते वाहन। फोटो सौरभ कुमार राय
मंगलवार का दिन वाहन चालकों के लिए परेशानी भरा रहा। दोपहर में वकीलों के हापुड़ रोड पर प्रदर्शन के कारण लागू किए गए डायवर्जन से करीब ढाई घंटे तक वाहन चालक जाम से जूझे दिखाई दिए।
गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एक बैंक्वट की ओर जाती बारात में ढोल नगाड़ों थिरकते बाराती। फोटो संजय गुलाटी
वहीं रात में देवउठनी एकादशी पर बंपर शादियों के कारण शहर की कई सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही।
देवउठनी एकादशी पर शादी समारोह के कारण पीरागाढ़ी रोहतक रोड पर यातायात जाम में फंसे वाहन। फोटो हरीश
74 बैंक्वट हॉल संचालकों को नोटिस जारी
यातायात पुलिस (Traffic Police) ने जिले में 74 बैंक्वट हॉल और मैरिज होम संचालकों को दो दिन में नोटिस जारी कर व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार का कहना है कि संचालकों को अतिरिक्त मैनपावर लगाकर समारोह स्थल के बाहर यातायात सुचारू रखने के लिए कहा गया है।
जिन स्थानों पर पार्किंग हैं वहां वाहनों को सड़क पर न लगाने के निर्देश हैं। इसकी मॉनीटिरिंग भी की जाएगी। जिन संचालकों की लापरवाही पाई जाएगी उन मामलों में नियमानुसार कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।