Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले रंग की लोअर, प्रेम शब्द लिखा... मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास खेत में नर कंकाल मिलने से मची खलबली

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:45 PM (IST)

    मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास ईख के खेत में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। कंकाल पुराना प्रतीत होता है और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

    Hero Image
    Mathura News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: थाना मांट क्षेत्र के गांव पिपरौली के जंगल में उस समय सनसनी फैल गई, जब ईख के खेत में नर कंकाल पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांट थाना क्षेत्र के चोकड़ा गांव निवासी पप्पू सिंह ने सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे यूपी डायल 112 पर सूचना दी कि यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड के पास स्थित उसके ईख के खेत में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है।

    खेते में पड़ा कंकाल काफी पुराना 

    मांट थाना प्रभारी जसबीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि खेत में पड़ा कंकाल काफी पुराना प्रतीत होता है। पहचान नहीं हो पाई है। शव पर काले रंग की लोअर थी। जिस पर अंग्रेजी में सफेद अक्षरों से प्रेम लिखा हुआ था। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों से गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

    मारपीट में जेसीबी ऑपरेटर समेत तीन घायल, प्राथमिकी

    सुरीर। अनुसूचित जाति के युवक विष्णु निवासी गांव चांदपुर कलां थाना नौहझील का आरोप है कि वह सुरीर में ओमवीर सिंह के यहां जेसीबी चलाने का काम करते हैं। सोमवार सुबह ओमवीर सिंह और रोहताश निवासी गांव जावरा थाना मांट के साथ किसी काम से भदनवारा होकर झंडा तिराहे पर जा रहे थे। भदनवारा में मंदिर के समीप पहले से मौजूद रामबाबू, देवेंद्र, लवकुश और ललित उन्हें देख कर जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज से मना किया तो आरोपितों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से मारपीट कर जेसीबी ऑपरेटर को घायल कर दिया।

    आरोपितों ने मारपीट कर  दी

    ओमवीर सिंह और रोहताश ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर शराबा सुनकर राहगीर आ गए। जिन्हें देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट के आरोप की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

    खेत पर जा रहे किसान पर हमला, चार नामजद

    सुरीर। सुरीर के गांव कराहरी निवासी किसान जगदीश का आरोप है कि उन्होंने पूर्व विधायक कुशलपाल सिंह का खेत बाकी पर ले रखा है। रविवार रात उस खेत पर जाते समय रास्ता में गांव के तेजवीर से उनकी कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर सोमवार सुबह खेत पर काम करने जाते समय घात लगाकर बैठे तेजवीर, राजकुमार, निरंजन और देवलाल ने उनको लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया।

    शोर सुन कर आसपास के लोगों को आते देख आरोपित गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: इंस्टाग्राम के रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप में फंसी 20 और युवतियां! मतांतरण का खतरा

    ये भी पढ़ेंः झारखंड-बिहार की लड़कियों से शादी, सुहागरात पर गहने और रुपये लेकर फरार... लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश