Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Illegal Conversion Racket: इंस्टाग्राम के रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप में फंसी 20 और युवतियां! मतांतरण का खतरा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:09 AM (IST)

    Illegal Conversion Racket आगरा में इंस्टा पर बने रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप से जुड़ी 20 और युवतियों के नाम सामने आए हैं जो हरियाणा उत्तराखंड समेत कई राज्यों की हैं। पुलिस पूछताछ करेगी। गिरोह युवतियों को कलमा पढ़वाकर मतांतरण की ओर ले जा रहा था जिसकी जानकारी परिवारों को नहीं थी। पुलिस काउंसलिंग कर रही है ताकि समय रहते उन्हें बचाया जा सके।

    Hero Image
    Illegal Conversion Racket: आगरा का साइबर क्राइम थाना। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। मतांतरण गिरोह द्वारा इंस्टा पर बनाए गए रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप से जुड़ी 20 और युवतियों के नाम पुलिस के सामने आए हैं। यह लड़कियां हरियाणा, उत्तराखंड, अलीगढ, दिल्ली और असम समेत अन्य राज्यों की हैं। पुलिस युवतियों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। उनके परिवार से भी संपर्क करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशंका है कि हरियाणा की मेडिकल छात्रा और अलीगढ़ की एमएससी कर चुकी युवती की तरह रिवर्ट ग्रुप से जुड़ी अन्य युवतियों को भी कलमा पढ़वाने के बाद मतांतरण की ओर अग्रसर किया गया है। संभवत: युवतियों के परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं है।

    मेडिकल की पढाई कर रही हरियाणा, एमएससी कर चुकी है अलीगढ की युवती

    मतांतरण गिरोह के प्रमुख चेहरे दिल्ली के अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल सिंह, गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा आगरा के रहमान कुरैशी, दिल्ली के जुनैद समेत अन्य लोगों से पूछताछ करने पर इंस्टाग्राम पर रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप के बारे में जानकारी मिली थी। गिरोह ने हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली युवती के बारे में बताया, जो ओडिशा में रहकर मेडिकल की पढाई कर रही है। जबकि अलीगढ़ की युवती एमएससी कर चुकी है, वह कोचिंग में पढ़ाती है।

    पुलिस ने युवतियों को परिवार समेत पूछताछ के लिए बुलाया था

    दोनों युवतियों को पुलिस ने परिवार समेत पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे बातचीत में पता चला कि दोनों को कलमा पढवाया गया था। रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप से जोड़ा गया। उन्हें मतांतरण से संबंधित वीडियो समेत अन्य सामग्री भेजी गई थी। युवतियों के मतांरण की ओर अग्रसर होने की भनक उनके परिवार वालों को नहीं थी।

    बेटियों की सच्चाई सामने आने पर वह स्तब्ध थे

    पुलिस की बातचीत के दौरान युवतियां आरंभ में अपने परिवार के विरुद्ध थीं। दोनों से विस्तार में बातचीत की गई, जिसके बाद परिवार के वालों के प्रति उनका विरोध कम हुआ। मतांतरण करने वाला गिरोह युवतियों का ब्रेनवाश करके उन्हें परिवार के खिलाफ भड़का रहा था। पुलिस द्वारा काउंसलिंग की गई। दोनाें के परिवार को भी युवतियों की काउंसलिंग कराने को कहा गया है।

    पुलिस सभी के नाम समेत अन्य जानकारियां खंगाल रही है

    युवतियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप से जुड़ी 20 से अधिक युवतियों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस इन सभी के नाम समेत अन्य जानकारी खंगाल रही है। जिससे कि समय रहते उनकी काउंसलिंग कराके मतांतरण से बचाया जा सके।

    ये भी पढ़ेंः बुर्का पहन गलियों में घूमी महिला पुलिस, डिलीवरी ब्यॉय से मिली लीड... रोहिंग्या के गढ़ तपसिया में 'ऑपरेशन अस्मिता' की कहानी

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म